महू संसदीय सीट क्रमांक-25 अजजा को लेकर चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन जमा करने का शनिवार को तीसरा दिन रहा, इसके बावजूद अभी तक एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक 6 फॉर्म जरुर प्रत्याशी के समर्थक अलग-अलग दिनों में लेकर गए हैं, किंतु जमा करने कोई नहीं आया है।
बताया जा रहा हैं, कि नामांकन दाखिल करने का क्रम 22 अप्रैल से शुरु होगा। निर्वाचन कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं, जो सुबह से लेकर दोपहर तक रिटार्निंग कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 26 अप्रैल को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 29 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 29 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जाएंगे। लोकसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 13 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
रिटर्निंग कार्यालय के बाहर की पूरी सुरक्षा पुलिस के जिम्मे है। यहां पर पुलिस का पर्याप्त बल नामांकन जमा होने तक प्रतिदिन मौजूद रहेगा, अभ्यर्थी सहित कुल पांच लोग ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में पुलिस जवान सभी को चेक करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति देंगे। परिसर के बाहरी हिस्से को बैरिकेड लगाकर कवर किया गया हैं।
रैली को लेकर होगी चर्चाः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में कांग्रेस कार्यालय धार में रविवार 21 तारीख को संगठन की आवश्यक बैठक रखी गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल एवं जिले में कांग्रेस के विधायक विशेष रुप से मौजूद रहेंगे।
मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार के अनुसार कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक में लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में चुनाव को लेकर आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मीडिया से भी चर्चा चुनाव को लेकर करेंगे। क्योंकि सिंघार को ही धार लोकसभा का प्रभारी बनाया गया हैं, ऐसे में अब उनके पहुंचने से कांग्रेस के प्रचार को गति मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी 2 मई को आएंगेः आदिवासी बाहुल्य जिले धार में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने वाले है। चुनाव चिंह आवंटन के बाद प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार शुरु हो जाएगा, ऐसे में भाजपा की और से पहली बडी सभा सीधे मोदी की होने जा रही है। प्रदेश भाजपा संगठन ने स्थानीय नेताओं को इस बार में अवगत करवाया हैं, कि 2 मई को संभवत मोदी जिले के दौरे पर रहेंगे।
जानकारी मिलने के बाद जिला भाजपा संगठन ने तैयारी शुरु की व सभा को लेकर स्थान चयन करने का क्रम शुरु किया गया है। भाजपा की ओर से धार मुख्यालय व मनावर दो विधानसभाओं की जानकारी प्रदेश कार्यालय भेजी हैं, इन दोनों स्थानों में से किसी एक जगह सभा होगी। जिसमें प्राथमिकता पर मनावर विधानसभा का नाम दिया गया हैं, इसके पीछे वजह यह बताई जा रही हैं कि मनावर में सभा होने से पड़ोसी संसदीय सीट झाबुआ, अलीराजपुर के लोग भी मोदी को सुनने आ सकते है। एक तरह से मनावर मुख्य पाईंट लोगों को एकत्रित करने के लिए होगा। इसके आसपास की विधानसभा सीटों पर वैसे भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं, इसी कारण यहां पर मोदी की सभा के साथ चुनाव का मास्टर स्टौक भाजपा खेलने की तैयारी कर रही है।