लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी, नाम निर्देशन प्रक्रिया की हुई शुरुआत


25 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन फॉर्म,गुरुवार को तीन अभ्यर्थी ले गए फार्म


आशीष यादव
धार Published On :

लोकसभा चुनाव के तहत अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, सुबह 11:00 से नाम निर्देशन पत्र की शुरुआत हुई, दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म जमा होंगे। रोजाना इसी तरह से प्रक्रिया चलेगी। 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकते हैं, इसके बाद 29 अप्रैल को नाम वापसी होगी।

यहां कलेक्टर कार्यालय स्थित कलेक्टर न्यायालय बोर्ड कक्षा में नामांकन फार्म जमा किए जा रहे हैं हालांकि पहले दिन नामांकन फार्म जमा होने के काम ही संभावना है नामांकन फार्म जमा करने पहुंचने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके तहत 100 मीटर के दायरे से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया जाएगा प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।

भाजपा से सावित्री ठाकुर है प्रत्याशीः लोकसभा चुनाव के तहत दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने धार-महू लोकसभा सीट से सावित्री ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। ठाकुर इसके पहले 2014 में सांसद रह चुकी हैं। ऐसे में दूसरी बार पार्टी ने महिला प्रत्याशी को मौका दिया है। धरमपुरी विधानसभा से आने वाली महिला प्रत्याशी सावित्री ठाकुर इन दिनों जनसंपर्क और चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।वही 25 अप्रैल को रैली के रूप में फार्म जमा किया जायेगा।

कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल है मैदान मेंः इधर कांग्रेस ने भी 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए युवा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को चुनाव मैदान में उतारा है। संगठन में विभिन्न दायित्व निभा चुके कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल पहली बार टिकट मिला है। मनावर से आने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की ओर से 24 तारीख को नामांकन फॉर्म भरा जाएगा जिसमें प्रदेश के बड़े नेता के रूप में जीतू पटवारी व उमंग सिंघार व अन्य नेता रैली के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाएंगे।

कांटे की सीट है धार
अगर धार लोकसभा की बात करें तो यह सीट भी प्रदेश सहित देश में अपने आप में एक अलग पहचान रखती है इस सीट पर ज्यादातर दबदबा जनसंघ के बाद भाजपा का रहा है मगर इस बार कांग्रेस पार्टी ने राधेश्याम मुवेल को मैदान में उतारा है क्योंकि युवा चेहरे के साथ जिले में 5 काग्रेस की जीती हुए सीटो के काऱण यह कांटे की टक्कर नजर आ रही है। वहीं सावित्री ठाकुर भी पूर्व सांसद वाले अनुभव के साथ मैदान पड़े हुए हैं। जिले में 2 सीटों पर व एक महू सीट बीजेपी के पास है और सगठन की ताकत के साथ हिंदुत्व का प्रभाव होने से भापजा भी यहाँ दिन रात एक कर रही है।


Related





Exit mobile version