राजा भोज की नगरी धार किसी जमाने में आर्थिक राजधानी के तौर पर भी अपनी पहचान रखती थी। लेकिन समय के साथ बदलाव होता चला गया। वर्तमान परिदृश्य में धार में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां व्यापार के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों।
हालांकि अब शहर में ऐसे व्यापारिक स्थान का यह सपना जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि धार का वर्षों पुराना और भरोसेमंद नाम रतन ग्रुप धार के मोहन टॉकिज तिराहे जैसी पॉश लोकेशन पर अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त बिजनेस पार्क बनाने जा रहा है।
लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की धार शहर के मोहन टॉकिज तिराहे पर मौजूद डिपो परिसर की जमीन पर यह बिजनेस पार्क बनना है। इसके तहत 0.7724 हेक्टेयर यानी 7 हजार 724 वर्ग मीटर जमीन पर इस पार्क को मूर्तरूप दिया जाना है। ग्रुप ने डिपो का पजेशन ले लिया है। शनिवार को प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने खड़े रहकर डिपो की जमीन पर मौजूद सामान सहित वाहनों और अतिक्रमण को हटवा दिया। साथ ही पजेशन ग्रुप को सौंप दिया है।
मार्केट शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू : इस बिजनेस पार्क को मूर्तरूप देने के लिए नगर पालिका धार द्वारा बनाए गए अस्थायी टीनशेड को भी हटाया जा रहा है। मोदी पेट्रोल पंप के सामने से पाटीदार तिराहे तक नपा ने अस्थायी टीनशेड का निर्माण किया गया था। इसके तहत 186 अस्थायी दुकानें बनाई गई थी। यह डिपो परिसर की जद में आ रही है। इस कारण इसे हटाया जा रहा है। सोमवार को दुकानें हटाने का काम नगर पालिका ने शुरू कर दिया है। दुकानें हटाने के बाद डिपो का मुख्य एरिया क्लीयर किया जाना प्रस्तावित है।
धार का पहला बिजनेस पार्क : जिस स्थान पर यह बिजनेस पार्क डेवलप करने की योजना है, वह शहर के बीचोंबीच स्थित है। मोहन टॉकिज, बस स्टैंड और पाटीदार तिराहे से लगेे इस बिजनेस पार्क को एक साल में तैयार करने की योजना है। यह धार का पहला बिजनेस पार्क होगा, जिसमें दुकानें व्यापारियों को उपलब्ध होगी। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्थाएं भी की जाना प्रस्तावित है। हालांकि ग्रुप की तरफ से इसका प्लान अभी लोगों के सामने नहीं रखा है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ग्रुप की तरफ से इसका खुलासा होगा। इसमें सराफा व कपड़ेे का बड़ा मार्केट एक ही छत के नीचे तैयार करने की योजना है।
बस स्टेंड कॉरिडोर से जुड़ेगा पार्क : शहर का बस स्टेंड को अत्याधुनिक बनाने की योजना पर काम हो रहा है। इसका काम शुरू हो चुका है। बस स्टेंड से कश्यप भवन तक रोड चौड़ीकरण की भी योजना है। बस स्टेंड कॉरिडोर बनने के बाद डिपो में प्रस्तावित बिजनेस पार्क सीधे इस कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। इससे इस बिजनेस पार्क को भी एक नया मुकाम हासिल होगा। इसके साथ ही व्यापार के लिहाज से भी यह काफी मददगार साबित हो सकता है।