आबकारी की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का आरोप, 3 लोगों के साथ 13 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी


अवैध शराब पर कार्रवाई करने गई टीम पर युवक की गाडी चढ़कार हत्‍या करने का अरोप


आशीष यादव
धार Updated On :

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने करवाई की थी जिसमे 469 पेटी शराब जब्त किं जिसकी कीमत 13 लाख रुपए आकि गई वही साथ मे 3 व्यक्ति को आबकारी ने पकड़ा है वही पूछताछ की जा रही है। वही साथ मे शराब पकड़ने के बाद एक नया मामला सामने आया है।

बता दें कि तिरला के समीप ग्राम चिकल‍िया-बोरदा मार्ग पर अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी की टीम पर ग्राम के एक युवक पर वाहन चढ़ाकर हत्‍या के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है। मृतक युवक जिला पंचायत सदस्‍य केकड़ी बाई शैतान सिंह बेटा है।

युवक की मौत से गुस्‍साएं ग्रामीणों ने त्रिमुर्ति चौराहा स्थित आबकारी ऑफ‍िस के बाहर बड़ी संख्‍या में एकत्रित हुए और आबकारी की टीम में शामिल लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस ने शव का जिला अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम करवाया है। आबकारी का अमला पूरे घटनाक्रम को अलग ही बता रहा है। उनका कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। अवैध शराब को पकड़ने वाला स्‍थान अलग है जबकि दुर्घटना वाला स्‍थान अलग है।

आबकारी कार्यालय का किया घेराव : मृतक मगन राजनीति‍ में भी सक्रिय था। जैसे ही उसकी मौत की खबर गांव में फैली बड़ी संख्‍या में ग्रामीण एकत्रित हुए और आबकारी विभाग के कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणें आबकारी की टीम में शामिल लोगो पर केस दर्ज करने की मांग करते रहे। कुछ ग्रामीणों ने जिला अस्‍पताल के पोस्‍टमार्टम कक्ष के बाहर भी धरना दिया। ग्रामीण कार्रवाई नही होने तक पोस्‍टमार्टम करने से इंकार करते रहे।

पिकअप में भरी थी अवैध शराब : आदर्श आचार संह‍िता के लागू होने के बाद अवैध शराब के परिवहन पर अंकूश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगतार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को आबकारी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिरला के समीप ग्राम चिकलिया बोरदा मार्ग पर दो पीकअप वाहनों से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। आबकारी टीम ने च‍िकलिया फाटे पर नाकाबंदी कर दोनों वाहनों को रोका और तलाश ली गई। दो वाहनों में 469 पेटी शराब थी जिसकी कीमत 13 लाख से अधिक जो अवैध शराब है।

वाहन से कुचलकर कर दी हत्‍या : मृतक मगन सिंह के साथी डमरु ने बताया कि पीकअप वाहनों में शराब भरी हुई थी। आबकारी के सदस्‍यों ने चिकलिया में नाकाबंदी कर वाहनों को जप्‍त कर मगन और वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया। मगन पिकअप वाहन को छुडाने के प्रयास में दरवाजे पर लटक गया था इसी दौरान दबिश देने आई टीम की दूसरी गाड़ी ने उस वाहन को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से मगन वाहन से नीचे गिर गया जिसके बाद उन लोगो ने उस पर वाहन चढ़ गया। हम निजी वाहन से मगन को जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टीम ने की कार्यवाहीः सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनआर अलावा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसी आधार पर दो वाहनों को रोका गया, इनमें बीयर की पेटियां रखी थी। आबकारी विभाग ने विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया व तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। कार्यवाही में विभाग का अमला ही मौजूद था, दूसरे हादसे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुँचे एसपीः सुबह अवैध शराब को पकड़ने के बाद हुई घटना को लेकर आज शाम एसपी मनोज कुमार सिंह व सीएसपी रविंद्र वास्कले पर टीआई तिरला के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। घटना किस तरीके से हुई उसकी जांच की जा रही है वहीं सीएसपी वास्कले ने बताया कि अवैध शराब के मामले में पुलिस SIT गठित कर जांच करेगी । वही मृत्यु प्रंजिबन्ध कर लिया गया । घटना स्थल की तकतीश की जा रही है। आबकारी विभाग ने रविवार सुबह दो पिकअप वाहनों से शराब पकड़ी है जिसे 469 पेटी शराब बियर जब्त की है।जिसकी कीमत 13 लाख रु से अधिक है।


Related





Exit mobile version