धार। धार जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुक्षी वृत्त में 3 लाख 73 हजार 800 रुपये मूल्य की शराब तथा महिंद्रा पिकअप वाहन जब्त किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34()1)(क), 34(2)के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में जिले के कुक्षी वृत्त में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बड़वानी-कुक्षी मार्ग पर टोल प्लाजा पर वाहन क्रमांक MP14GB1032 को रोका गया जिससे वाहन चालक उतरकर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 40 पेटी देशी मदिरा तथा 80 पेटी माउंट केन बियर कुल मात्रा 1320 बल्क लीटर जब्त कर फरार आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत तीन प्रकरण कायम किये गये।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 7,73,800 रुपये बताया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।