धार। धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में तीन लाख रुपये मूल्य के शराब तथा महुआ लहान जब्त किए गए हैं। इसे लेकर कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में धार जिले के वृत्त सागौर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम मरीमाता में नाले के किनारे विभिन्न स्थानों पर दबिश डाली गई।
इस दौरान मौके से 5500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा 120 लीटर हाथ भठ्ठी शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत पांच प्रकरण एवं 34(2) के दो प्रकरण कायम किए गए।
जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई सभी सामग्रियों का अनुमानित मूल्य लगभग तीन लाख रुपये बताया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया, गोपाल सिंह राठौड़, देवेश चतुर्वेदी, आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह भदोरिया, एसएन सिंगनाथ, रोहित मुकाती एवं वृत्त सागौर, धार, धरमपुरी, बदनावर के आरक्षकों की टीम शामिल थी।