धारः मवेशी चरा रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, गले व मुंह पर लगे टांके


जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अमझेरा के पास ग्राम मुवाड में मवेशी चराने गई सात वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे बालिका बुरी तरह घायल हो गई।


आशीष यादव
धार Published On :
leopard-attacks-on-girl

धार/अमझेरा। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अमझेरा के पास ग्राम मुवाड में मवेशी चराने गई सात वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे बालिका बुरी तरह घायल हो गई।

बालिका कविता पिता मुकाम अपने काका भुरू के साथ मवेशी चरा रही थी तभी झाड़ियों के पीछे से आकर तेंदुए ने हमला कर दिया। काका भुरू ने आकर तेंदुए को भगाया ओर लहूलुहान बालिका को मोटरसाइकिल से अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया।

अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. चौधरी व डॉ. यादव ने बालिका के गले व मुंह पर टांके लगाकर उपचार किया। वहीं एडीओ रणसोरे ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है और फिलहाल वह स्वस्थ है।

देखिये हमले में घायल बच्ची का वीडियो – 

पूर्व में भी तेंदुए के हमले से बच्चों की मौत हुई है –

बता दें कि पूर्व कुछ माह पूर्व एक बालिका की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी। उसके बाद से वहां टीम तैनात कर पिंजरे लगाये गए हैं। वहीं डीएफओ अक्षय राठौर ने बताया कि टीम बनाकर जल्दी तेंदुए को पकड़ा जायेगा।


Related





Exit mobile version