पंच-सरपंच के फॉर्म उठाने की बात पर जनपद कार्यालय में भिड़े नेता, जमकर चले लात-घूंसे


भाजपा नेता जसवंत सिंह नवासा व उनके बेटे लाखन सिंह नवासा और कांग्रेस से भाजपा में आए राजवर्धन सिंह दत्तीगांव समर्थक महेंद्र रघुवंशी के बीच में पंच के फॉर्म को उठाने को लेकर विवाद हो गया।


DeshGaon
धार Published On :
dhar ladayi

धार। चुनाव आते ही गांव में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चालू हो जाती है। आज ऐसा ही नजारा जनपद कार्यालय में फॉर्म उठाने की बात को लेकर दो नेताओं के बीच देखने को मिला।

भाजपा नेता जसवंत सिंह नवासा व उनके बेटे लाखन सिंह नवासा और कांग्रेस से भाजपा में आए राजवर्धन सिंह दत्तीगांव समर्थक महेंद्र रघुवंशी के बीच में पंच के फॉर्म को उठाने को लेकर विवाद हो गया।

फॉर्म डालने के पूर्व उनमें इस बात पर सहमति बनी थी कि आप सरपंच का फॉर्म भरो हम पंच का फॉर्म भरेंगे। आज आखिरी दिन होने के कारण फॉर्म उठाने की बात को लेकर आपस में अपशब्द बोले गए और मारपीट हुई।

थाने में दर्ज करवाई एफआईआर –

दत्तीगांव समर्थक महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि दोनों नवासा पिता-पुत्र उन पर टूट पड़े और उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में पंचायत में लाखों के भ्रष्टाचार किए गए। इनकी फर्मों से बिल लगाकर भुगतान किए गए और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का करीबी बताकर लोगों को डराते हैं।

रघुवंशी ने थाने पहुंचकर पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जनपद के बाहर लगी भीड़ –

जनपद कार्यालय में गुरुवार को फॉर्म उठाने को लेकर पहले ही भीड़ थी। दोनों नेताओं के बीच विवाद को देखने के लिए आसपास के कार्यालय के लोग भी इकट्ठे हो गए।

विवाद करीबन 10 से 15 मिनट तक चला लेकिन मौके पर कोई पुलिसबल मौजूद नहीं होने के कारण वहीं खड़े लोगों ने आपस में गुत्थमगुत्था हुए नेताओं को छुड़वाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल पहुंचा लेकिन तब तक वहां सबकुछ शांत हो चुका था।



Related