कनिष्‍क को श्रद्धांजलि देने धार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, परिजनों को दी सहायता राशि


 कनिष्क की मौत प्रशासन की लापरवाही का प्रमाण, मांझे पर प्रतिबंध था तो यह मांझा बाजार में बेचने के लिए कैसे आया – सिंघार


आशीष यादव
धार Updated On :

मंकर संक्राति पर प्रतिबंधित चाइना डोर से हुई मासूम कनिष्‍क की मौत पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लुनियापुरा स्थित पीड़ि‍त के घर पहुंचे। सिंघार ने परिजनों से चर्चा कर संवदेना व्‍यक्‍त की साथ ही 20 हजार की तत्‍कालिक सहायता राशि भी परिजनों को देते हुए अन्‍य 50 हजार की सहायता राशि भी स्‍वीकृत कराई। नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री सिंघार कनिष्क को श्रद्धांजलि देने निवास पर पहुंचे। श्री सिंघार ने परिजनों को इस दुख का सहन करने के लिए ढांढस बंधाया। सिंघार ने परिजनों से पारिवारिक जानकारी ली, सिंघार ने प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि जब मांझे पर प्रतिबंध था तो यह मांझा बाजार में बेचने के लिए कैसे आ गया। यह प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है। आपने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अधिकारियों को निर्देश दें कि इस प्रकार की घटना की पुर्नावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि सरकार अभी सत्ता के मदहोश में है उसे आम जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। सिंघार ने इस अवसर पर कनिष्क के घर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से भी चर्चा करके आर्थिक सहायता अधिक दिलाने का आग्रह किया और इस प्रकार की घटना की पुर्नावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासनिक अमले को निर्देश देने के लिए भी कहा। साथ ही आपने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है। कल ही धार के पीजी कॉलेज के सामने से एक लड़की का अपहरण हो गया है कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी, कांग्रेस पार्षद बरसात सिसोदिया, ईश्वर सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता लियाकत पटेल, पूर्व पार्षद बंटी डोड, पूर्व पार्षद अशोक राठौर, समाजसेवी मुन्नालाल राठौर सहित बडी संख्या में परिजन, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Related





Exit mobile version