जमीन खरीदी धोखाधड़ी में तिरला पुलिस की तीन दिन की रिमांड पर भू-माफिया भोला तिवारी


तिवारी को तिरला थाने ले जाया गया है जहां उससे 30 बीघा जमीन खरीदी के सौदे में जमीन मालिकों में एक महिला के साथ छल-कपट से रजिस्ट्री करवाने और शेष रकम ना देने के मामले में पूछताछ की जाएगी।


आशीष यादव
धार Published On :
land scam tirla police

धार। बंधक प्लॉटों की हेराफेरी के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्त में आए भोला तिवारी को जेल जाने के करीब 10 दिन बाद कोर्ट में पेश किया गया। पेशी पर आए तिवारी का तिरला पुलिस को 3 दिन का रिमांड मिला है।

तिवारी को तिरला थाने ले जाया गया है जहां उससे 30 बीघा जमीन खरीदी के सौदे में जमीन मालिकों में एक महिला के साथ छल-कपट से रजिस्ट्री करवाने और शेष रकम ना देने के मामले में पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में तिवारी सहित उनके पार्टनर नवीन जोशी व फरियादी महिला के सगे भाई आरोपी हैं। उल्लेखनीय है कि तिरला थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने जांच के पश्चात तिवारी पर कई धाराएं और बढ़ाई हैं।

निहाल नगर में जमीन की नप्ती –

नगरपालिका ने निहाल नगर व साई रेसीडेंसी कॉलोनी में जमीन की नप्ती करवाई है। सूत्रों की मानें तो यहां पर बगीचे भी बेचने की शिकायत सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी तिवारी ने अपने पार्टनर गौतम गिरीश जैन के साथ मिलकर कॉलोनी में प्लॉट विक्रय किए हैं। आरोप है कि इन्होंने नगरपालिका में बंधक रखे 19 प्लॉट बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बेच दिए हैं।

इस मामले में नगरपालिका की शिकायत पर नौगांव थाने में एक अपराध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पंजीबद्ध है।


Related





Exit mobile version