मांडू में श्री कृष्ण जन्मोत्सव: बारिश के बावजूद भक्तों की भव्य शोभा यात्रा ने समा बांध दिया


यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर फिर से राम मंदिर पहुंची। नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ, और यात्रा के समापन पर राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की महा आरती वैदिक मंत्रों के साथ की गई। इस अवसर पर आचार्य पंडित शुभम शर्मा और महेंद्र शर्मा ने पूजा-अर्चना की।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

मांडू में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नंदवंशी यादव समाज ने इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया, जिसमें समाज के लोग और नगरवासी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। तेज बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ, और भगवान श्री कृष्ण की जयकारों के साथ भजनों की गूंज हर ओर सुनाई दी।

 

शोभा यात्रा की शुरुआत चतुर्भुज श्री राम मंदिर से हुई, जहां भगवान बाल गोपाल को पालकी में महंत नरसिंह दास महाराज द्वारा विराजित किया गया। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर फिर से राम मंदिर पहुंची। नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ, और यात्रा के समापन पर राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की महा आरती वैदिक मंत्रों के साथ की गई। इस अवसर पर आचार्य पंडित शुभम शर्मा और महेंद्र शर्मा ने पूजा-अर्चना की। महा आरती के प्रसाद के रूप में माखन मिश्री का भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया गया।

 

स्वागत और सहभागिता:

धर्मपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर भी इस शोभा यात्रा में शामिल हुए और यात्रा का स्वागत किया। मांडू के वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद ज्योति तिवारी ने समाज के अध्यक्ष का पुष्प माला और शाल श्रीफल से स्वागत किया। इसके अलावा, नगर के मुकेश गंगवाल, दीपक शर्मा, जयंत परिहार, नेता प्रतिपक्ष पप्पू भाबर, बिट्टू श्रीवास ने भी यात्रा का स्वागत किया। रामायण मंडल द्वारा मधुर भजनों पर भक्तजन झूमते नजर आए।

 

पालकी की परंपरा:

पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए, कहार समाज ने भगवान श्री कृष्ण की पालकी उठाई। इस परंपरा में कैलाश चौहान, मुकेश पटेल, नितिन पटेल, दिलीप चौहान, गुड़ा चौहान, टीकू पटेल, जगदीश चौहान समेत समाज के वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। इस दौरान समाज के वरिष्ठ चंद्रशेखर लिलर, कांति लाल यादव, छोटे लाल यादव, जितेंद्र यादव, कृष्ण यादव, राहुल यादव, अशोक यादव, रंजीत यादव, चेतन यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्याम लीलर, रविंद्र परिहार, भूपेंद्र सिसोदिया, विजय ठाकुर, यश यादव, दिलीप गंगवाल, कालू यादव, महेंद्र जैन, जयेश यादव, आदित्य यादव, संदीप यादव, महेंद्र उर्फ कालू यादव, महेश यादव आदि ने इस चल समारोह में भाग लिया।



Related