खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध गिट्टी व डम्पर जब्त किए वही इनको थाने की अभिरक्षा में खड़ा किया है वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जे. एस. भिडे के नेतृत्व में सहायक खनिज अधिकारी जगनसिंह भिड़े, निरीक्षक संदेश पिपलोदिया द्वारा मय खनिज टीम ने तीन दिन में पीथमपुर क्षेत्र से खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन उत्खनन, भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए 06 डंपरों को जप्त कर पुलिस चौकी संजय जलाशय की अभिरक्षा में खड़े किये गये हैं।
इस दौरान MP 09 ZU 8743, MP 09GF 7517, MP09HJ 1841, MP09HH5212, MP09HE5186 जब्त किया है। जिसमें अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। वहीं सभी वाहनों के मालिक के साथ चालकों पर खनिज अधिनियम के तहत परिवहन व भंडारण निवारण के कार्रवाई की जा रही है।