बदनावर: जंगल में युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताया दर्द


धार जिले के बदनावर क्षेत्र में एक युवक ने जंगल में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले बनाए वीडियो में उसने शारदा और भेरूसिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी।


आशीष यादव
धार Published On :

बदनावर विधानसभा क्षेत्र के सादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिलोदा के एक व्यक्ति ने तिरला थाना क्षेत्र के गांव गरडावद के जंगल में आत्महत्या कर ली। मृतक गोपाल पिता नंदा बागरी (उम्र 40 वर्ष) ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में बताए आत्महत्या के कारण

मृतक गोपाल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह शराब की बोतल, कोल्ड ड्रिंक और चने के साथ बैठा नजर आ रहा है। वीडियो में उसने एक महिला शारदा और भेरूसिंह नामक व्यक्ति का जिक्र किया और आत्महत्या के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया। हालाँकि, इन दोनों के साथ उसके संबंध क्या थे और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस को नहीं थी घटना की जानकारी

चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं थी। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर मामला सामने आया। मृतक के परिजनों ने शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

सादलपुर थाने की टीआई सविता चौधरी ने बताया कि मृतक बिलोदा का रहने वाला था, लेकिन उसने आत्महत्या तिरला थाना क्षेत्र में की है। वहीं, तिरला थाने की टीआई ज्योति पटेल का कहना है कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी वीडियो के जरिए ही मिली। गांव वालों और चौकीदार से पूछताछ के बावजूद किसी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

8 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी

मृतक गोपाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उसकी पत्नी उसे करीब आठ साल पहले छोड़कर चली गई थी। उसका एक बेटा भी है, लेकिन वह किसके साथ रहता था, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

शारदा और भेरूसिंह कौन?

वीडियो में जिन दो लोगों का नाम आया है, वे कौन हैं और गोपाल की आत्महत्या में उनकी क्या भूमिका रही, यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है कि क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छुपी हुई है।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी घटना

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रहे हैं। हालाँकि, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और शारदा व भेरूसिंह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोपाल ने आत्महत्या की या उसे किसी तरह मजबूर किया गया था।

आत्महत्या जैसे मामलों को गंभीर


Related





Exit mobile version