सर्राफा व्यापारी से 25 लाख के आभूषण लूटे, लूट को अंजाम देकर भागने में कुंए में गिरा बदमाश


पुलिस को आशंका है कि कुएं के अंदर आभूषण का बैग हो सकता है। ऐसे में सुबह से ही कुएं के अंदर का पानी बाहर निकालने का काम मोटरों के माध्यम से किया जा रहा है।


DeshGaon
धार Published On :
miscreant fell into well

धार/सरदारपुर। राजगढ़ से काम निपटा कर वापस रतलाम जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ लाखों रुपये की लूट हुई। बदमाशों ने रात के समय इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन आभूषण लूटने के बाद एक बदमाश कुएं में गिर गया जिसे पुलिस टीम ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने व्यापारी चंद्रप्रकाश कटारिया की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। सोमवार सुबह पुलिस टीम पुनः जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस को आशंका है कि कुएं के अंदर आभूषण का बैग हो सकता है। ऐसे में सुबह से ही कुएं के अंदर का पानी बाहर निकालने का काम मोटरों के माध्यम से किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बिचलावास रतलाम निवासी व्यापारी चंद्रप्रकाश अपने बेटे के साथ राजगढ़ रविवार दोपहर के समय आए थे, यहां पर सोने-चांदी का व्यापार करने के बाद व्यापारी रतलाम की और लौट रहे थे।

बदनावर-सरदारपुर रोड पर बोदली टोल क्रॉस करने के बाद बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी को निशाना बनाया। बदमाशों ने जौलाना के समीप एक तूफान गाड़ी सामने से लाकर खड़ा कर दिया जिससे गाड़ी में टक्क्‍र हो गई।

इसके कारण व्यापारी की कार असंतुलित होते हुए खेत में जाकर पलट गई, व्यापारी कुछ समझ पाते तभी अचानक बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारी के बेटे अभिषेक की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया व मारपीट करते हुए आभूषण लूट लिए। कार के अंदर तीन अलग-अलग झोलों में 25 लाख कीमत के रखे आभूषण लूट लिए।

भागने के दौरान कुएं में गिरा बदमाश –

सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना के अनुसार घटना के दौरान बदमाशों ने एक हवाई फायर भी किया, इस दौरान अचानक कार पलटने को हादसा समझकर ग्रामीण बचाने के लिए कार की और दौड़े तभी बदमाशों ने कुछ लोगों को देखा व भागने लगे।

इसी दौरान एक बदमाश समीप के कुएं में बैग सहित गिर गया, कुछ देर में ही रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा कुएं में से बदमाश को बाहर निकाला गया।

हालांकि रात में ही पुलिस टीम सक्रिय हुई, लेकिन सुबह तक पूरे क्षेत्र में तलाश के दौरान पुलिस टीम को अन्य बदमाश नहीं मिले। पुलिस ने जो आभूषण बरामद किये हैं उनमें सोने के 12 नग अंगूठी, 23 नग झूमकी, 64 नग पेंडल, 1 नग हार, 1 नग मंगलसूत्र, 2 नग बड़े पेंडल, 1 छोटा पेंडल, 6 जोड टॉप्स, 8 नग बडे पेंडल, 59 नग छोटे पेंडल, 9 जोड़े (18 नग) पाटली, 4 जोड़े झूमकी, 1 नग बाजूबंद, 1 नग लटकन व 3 जोड़े टॉप्स बरामद किये।

एसडीओपी रामसिंह मेडा के अनुसार सूचना पर रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से बदमाश को कुंए से बाहर निकाला गया। पुलिस ने कुछ आभूषण अभी बरामद कर लिए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुबह जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


Related





Exit mobile version