स्व. धीरेंद्र सिंह तोमर की स्मृति में जल मंदिर का शुभारंभ, राहगीरों को मिलेगा ठंडा जल


इस दौरान प्रेम क्लब के सदस्य प्रवीण उज्जैनकर, राजेश नवले, दीपक सिंह रघुवंशी, संदीप सोनगरा, अमरदीप सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, पीयूष जैन, आशीष यादव, बंटी पटेल, आशीष परिहार, शुभम राठौड़, कपिल तिवारी, विशाल माली आदि उपस्थित थे।


DeshGaon
धार Published On :
prem club jal mandir

धार। सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाली संस्था प्रेम क्लब द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को शहर के सबसे व्यस्त चौराहे कोर्ट रोड पर एक प्याऊ का शुभारंभ संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया।

प्रेम क्लब के सदस्य आशीष यादव ने बताया कि स्वर्गीय धीरेंद्र सिंह जी तोमर की स्मृति में प्याऊ लगाने का निर्णय प्रेम क्लब की बैठक में लिया गया था, जिसके बाद ही प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट में अपनी-अपनी परेशानियों को लेकर आवेदन देने आते हैं। ऐसे में बाहर से आ रहे ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कत आती है। कई ग्रामीण होटलों से महंगी पानी की बोतल नहीं खरीद पाते हैं।

ऐसे में संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस मार्ग पर प्याऊ लगाई जाए ताकि लोगों को निःशुल्क पानी उपलब्ध हो जाए। राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े ओर आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके।

इस दौरान प्रेम क्लब के सदस्य प्रवीण उज्जैनकर, राजेश नवले, दीपक सिंह रघुवंशी, संदीप सोनगरा, अमरदीप सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, पीयूष जैन, आशीष यादव, बंटी पटेल, आशीष परिहार, शुभम राठौड़, कपिल तिवारी, विशाल माली आदि उपस्थित थे।


Related





Exit mobile version