ईरानी गैंग ही निकली चैन स्नेचिंग के पीछे, पुणे लौटते वक्त धार-धामनोद में घटना को दिया था अंजाम


पुलिस ने पुणे से पकड़ा बदमाश, दूसरे साथी और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक की तलाश में पुलिस।


DeshGaon
धार Published On :
irani gang busted

धार। शहर के नौगांव थाना क्षेत्र में बंदीछोड़ मार्ग पर हुई चैन स्नेचिंग की घटना में ईरानी गैंग की संलिप्तता का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चैन स्नेचर को पुणे-महाराष्ट्र से गिरफ्तार में लिया है।

इसके पास से नौगांव बंदीछोड़ मार्ग पर हुई चैन स्नेचिंग की घटना के दौरान छीना गया हार और सोने की चैन का टुकड़ा बरामद हुआ है। हालांकि इसका दूसरा साथी अभी फरार है। वहीं स्पोर्टस बाइक अभी जब्त नहीं हुई है। पुलिस की टीम अब भी इनकी तलाश में है।

6 दिसंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे शादी समारोह से लौटते वक्त पूनम पति राजेश बोड़ने निवासी रामकृष्ण नगर कॉलोनी के गले से सोने का हार और सोने की चेन छीनकर बदमाश स्पोर्टस बाइक से भाग निकले थे।

इस वारदात के कुछ ही वक्त बाद धामनोद थानाक्षेत्र के खलघाट में भी इसी तरह की वारदात देखने को मिली थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच शुरू कर टीम को बदमाशों के पीछे लगाया था। यही कारण है कि चैन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सिविल लाइन चौकी नौगांव पर सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि

ईरानी गैंग के सदस्य मोहम्मद उर्फ डॉन पिता सहाबुद्दीन निवासी पुणे-महाराष्ट्र को टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से सोने का हार और चैन का कुछ टुकड़ा बरामद किया है। इसका वजन अंदाजन एक से दो तोले के आसपास है। इसका ताल्लुक ईरानी गैंग से है। आखिरी बार वारदात के बाद इन्हें सेंधवा बॉर्डर पर स्पॉट किया गया था। पूरे वक्त हमारी टीम पीछे लगी रही। महाराष्ट्र पुलिस की मदद से इन्हें पुलिस ने धर दबोचा गया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही है। वहीं इसका साथी सफीर की तलाश टीम कर रही है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक की भी जब्ती किया जाना है। आरोपी ने बची शेष राशि को घूमने-फिरने में खर्च करना बताया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

गिरफ्तार किया आरोपी –

मोहम्मद उर्फ डॉन (26 साल) पिता शहाबुद्दीन ईरानी निवासी महात्मा गांधी झोपड़ पट्टी ईरानी बस्ती थाना खड़की पुणे महाराष्ट्र से जब्ती सामग्री मे सोने के रानी हार का एक हिस्सा तथा सोने के मंगलसूत्र की चैन का एक हिस्सा मिला है।

इनका रहा योगदान –

चैन स्नेचिंग की घटना को ट्रेस करने हेतु पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के द्वारा निर्देशित किया गया था जिसमें सीएसपी देवेंद्र सिंह ध्रुवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नौगांव चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कि गई थी।

उसके साथ विनय परमार, नारायण रावल पुलिस थाना धामनोद, प्रवीण व साइबर क्राइम ब्रांच से बलराम, सर्वेश सिंह, प्रशांत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related





Exit mobile version