दो सालों से होल्ड पर इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट को इस बजट में मिले 265 करोड़ रुपये


छोटा-उदयपुर से धार के लिए 100 करोड़ की मंजूरी, इंदौर-धार-झाबुआ-दाहोद के लिए 265 करोड़ रुपये से पीथमपुर टीही से धार पहुंचेगी रेलवे लाइन। बजट में रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए 888 करोड़ रुपये मिले।


DeshGaon
धार Published On :
rail line project

धार। इस बार बजट में रतलाम- इंदौर महू – खंडवा – अकोला ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए 888 करोड़ रुपए रुपये मिले हैं। वहीं इंदौर – धार झाबुआ – दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 265 करोड़ रुपये मिले हैं।

रतलाम मंडल के इन दोनों अहम प्रोजेक्ट को बड़ी राशि मिलने से अब दोनों की प्रोजेक्ट में तेजी से काम होगा। पिछले दो वर्षों से इंदौर – दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट होल्ड पर है। वहीं रतलाम- इंदौर – महू – खंडवा अकोला प्रोजेक्ट में महू- सनावद के बीच काम शेष है।

इसके अलावा छोटा उदयपुर – धार नई रेल लाइन के लिए 100 करोड बजट में मिले हैं। इसमें रतलाम मंडल के दोनों अहम प्रोजेक्ट को बेहतर राशि मिली है।

दाहोद इंदौर वाया सरदारपुर झाबुआ धार 204.76 किमी लंबी नई रेल लाइन परियोजना को 2008 में 678.54 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था जो वर्तमान में 2400 करोड़ रुपये हो गया है लेकिन अभी इंदौर- टीही ( पीथमपुर ) तक ही रेल लाइन बिछ पाई है।

इस प्रोजेक्ट को 2020 में होल्ड पर रख दिया गया। गत माह ही इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया गया है। बजट में 265 करोड़ रुपये मिलने के बाद रेलवे का दावा है कि इस योजना में जून 2024 से इंदौर – धार के बीच ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी।

इस लाइन में 21 किमी गुजरात में तथा शेष 183.76 किमी मप्र में से होकर ट्रेन चलेगी। इस योजना का दो सेक्शन इंदौर – राऊ 12 किमी एवं राऊ – टीही 9 किमी का काम जून 2016 व मार्च 2017 में पूरा होकर 21 किमी खंड कमिशन हो चुका है।

2024 का लक्ष्य –

वर्तमान में रेलवे लाइन के लिए इंदौर से धार जिला के सरदारपुर तक 106.46 किमी तथा झाबुआ से दाहोद तक 23.6 किमी भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

पैसों की कोई कमी नहीं होगी –

छोटा उदयपुर-धार लाइन को रेलवे ने 100 करोड़ रुपये का बजट दिया है। फिलहाल जोबट के आसपास काम चल रहा है। दो तीन साल में लाइन धार तक आ सकती है। रेलवे टीही के आगे टनल पूरी कर धार तक लाइन बिछा सकती है। ऐसा करने से इंदौर से गुजरात के लिए नई कनेक्टिविटी हो जाएगी। इस बीच इन प्रोजेक्ट में इंदौर-दाहोद-टिही, धार, अमझेरा सरदारपुर, झाबुआ व इंदौर मनमाड़-सेंधवा, जुलवानिया, धुलिया, मालेगांव जैसे प्रमुख स्टेशन आएंगे।

कुछ जगहों पर दोबारा नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं –

इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट में मुख्तारा बलवाड़ा-सनावद के बीच जल्द ही इपीसी टेंडर जारी किए जाएंगे। वहीं महू-चोरल के बीच घाट सेक्शन के लिए सर्वे चल रहा है। वहीं इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट में कुछ जगहों पर दोबारा नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं। – विनीत गुप्ता, डीआरएम, रतलाम मंडल


Related





Exit mobile version