धार में “राष्ट्रीय पोषण माह” का उद्घाटन: मंत्री ठाकुर ने की पोषण अभियान की सराहना


मंत्री सावित्री ठाकुर ने धार में “राष्ट्रीय पोषण माह” के शुभारंभ पर कहा कि इस माह को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की अपील की।


आशीष यादव
धार Updated On :

धार में रविवार को  “राष्ट्रीय पोषण माह” का उद्घाटन हुआ, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने पोषण अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की बात करते हुए बताया कि यह अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा और इसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास में है, जिससे वे विभिन्न दिशाओं में सशक्त हो सकें। उन्होंने धार जिले में सिकल सेल एनीमिया से निजात पाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में एनजीओ और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री, निर्मला भूरिया ने गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने की दिशा में उठाए गए कदमों की तारीफ की।

विधायक नीना वर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण की जरूरत पर बल दिया और कहा कि स्वस्थ महिलाओं ही अपने कार्यों को बेहतर ढंग से निभा सकती हैं। वर्मा ने महिलाओं को सीजनल फलों और तिरंगा थाली का सेवन करने की सलाह दी और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में शामिल होने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई और क्विज़ प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Related





Exit mobile version