धार। पिछले दिनों जिले के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में हुई शराब पार्टी के मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है। अस्पताल में भर्ती एक युवक और उसके दोस्त जमकर शराब पी रहे थे। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में प्रणय पिता कृष्णराव जगताप एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
इस ख़बर को देशगांव वेब पर दिखाया गया था जिसके बाद अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया और उक्त युवकों के ख़िलाफ़ पुलिस को आवेदन दिया था। हालांकि पुलिस ने अब तक एक ही युवक को आरोपी बनाया है ऐसे में उन पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वे जल्दी ही दूसरे आरोपियों को भी आरोपी बनाएंगे।
बीते 27 फरवरी को मित्तल हॉस्पिटल धार के कमरा नम्बर 301 में भर्ती मरीज प्रणय पिता कृष्णराव जगताप और उसके अन्य साथियों पर कोरोना गाइडलाईन का पालन नहीं करने और अस्पताल के कमरे में मदिरा पान करने के मामले में धारा 144 एवं 188 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। हालांकि रविवार रात तक युवकों की गिरफ्तारी की ख़बर नहीं है। बताया जाता है कि आरोपित प्रणय पिता कृष्णराव जगताप और उसके साथी अभी फरार है।
संबंधित ख़बर… वीडियोः हॉस्पिटल के कमरे को ही बनाया मयखाना, मरीज ने दोस्तों के साथ की शराब पार्टी
कमरे में प्रणय जगताप और उसके दोस्तों की शराब पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुई साथ ही अब उस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है। हालांकि एक सवाल अब भी उठ रहा है आख़िर उस कमरे में कितने लोग थे जो उस पार्टी में शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में तीन लोगों के चेहरे तो साफ़ नज़र आ रहे हैं। जिसमें प्रणय जगताप नाम का युवक बिस्तर पर लेटा है।
अस्पताल के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला 144 एवं 188 में पंजीबद्ध कर लिया गया है। क्योंकि मामले में अस्पताल के कमरे में शराब की बातें भी सामने आई है इसलिए धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए जल्द ही धारा 34 भी बढ़ाई जाएगी।
कमलसिंह पंवार, टीआई, धार
अन्य पर भी होगी कार्रवाई जो हॉस्पिटल में घटना हुई उसमे मरीज के साथ अन्य साथियों पर भी कार्रवाई होगी।
आदित्य प्रताप सिंह एसपी धार