धार। जिले के टांडा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो मृतकों को अस्पताल ले जाने का भी वक्त नहीं मिल पाया।
एक गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार टांडा के ग्राम परेठा स्थित टांडा-बोरी मार्ग पर यह हादसा हुआ। इस हादसे के कारण तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। कुक्षी तहसील के टांडा थाना क्षेत्र के गांव परेठा स्थित टांडा-बोरी मार्ग पर यह हादसा हुआ।
हादसे में दो बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में हरिया पिता कुंदन (19) निवासी परेठा, भूरसिंह पिता सेकु (30) निवासी ग्राम डोबनी की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतकों का टांडा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहां से उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया। घटना को लेकर टांडा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
टांडा पुलिस थाने के टीआई विजय वास्कले ने बताया कि
दो बाइक की टक्कर टांडा-बोरी मार्ग पर हुई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं तीसरे व्यक्ति को गंभीर होने के कारण अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।