जिले में अवैध शराब माफिया पर आबकारी विभाग ने कमरतोड़ कार्रवाई है। दरअसल पुलिस के अलावा आबकारी विभाग ने भी जिलेभर में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर शराब माफियाओं पर केस दर्ज किया। वही जिले में आबकारी विभाग में अमले की कमी के बाद भी धार आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई करता रहा है।
विभाग द्वारा पूरे साल में हजारों लीटर से अधिक अवैध देशी विदेशी शराब समेत हाथ भट्टी और महुआ लहान जब्त किया है। वहीं शराब तस्करी में लिप्ट वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है।। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान में आबकारी विभाग ने अहम भूमिका निभाते हुए शराब की लगातार धरपकड़ की, दरअसल आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 से इस वित्तीय वर्ष तक कार्रवाईयां की गईं।
अब इन कार्रवाइयों के आंकड़े सामने आए है। जिलेभर में एक वित्तीय वर्ष में 6.94 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। साथ ही अवैध शराब परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले 22 वाहनों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी द्वारा 5 हजार 347 प्रकरण बनाए गए है। जबकि 3 हजार 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस पर लगातार कार्रवाईयों के बाद भी अवैध शराब माफिया कुछ न कुछ तरीका निकालकर शराब के धंधे में लगे रहते है। लेकिन आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसका नतीजा है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों की कमर टूटी है। इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने सबसे ज्यादा कार्रवाईयां की है।
आबकारी विभाग की मानें तो चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी द्वारा 5 हजार 347 प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें 3 हजार 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्रवाईयों में 7 हजार 470 बल्क लीटर देशी शराब जब्त की गई। जबकि 64 हजार 324 बल्क लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। वहीं 2 हजार 620 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। आबकारी की कार्रवाईयों में 12 हजार 226 लीटर बीयर भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में आबकारी ने कुल 6 करोड़ 94 लाख रुपए की शराब जब्त की गई। साथ ही 22 वाहनों को राजसात किया गया।
कार्रवाई होती तो रुकती है अवैध शराब की बिक्री:
वही जिले में आबकारी विभाग कार्रवाई इसलिए करता हैं कि ठेके सही तरीके से संचालित हो सके। वित्तिय सालो ने नई दुकानों से ज्यादा राजस्व प्राप्त किया जा सके। व दुकानों पर बिक्री बढ़ेगी। जिसे सरकार को राजस्व अधिक प्राप्त हो। अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री रूखी है तो कच्ची मदिरा की बिक्री बंद होती है। वही दूसरी ओर जो संचालन करता है उसका भी नुकसान नही होता है। ओर अवैध शराब भी नही बिकेगी ओर जनता के स्वास्थ पर इसका बुरा प्रभाव नही पड़ेगा
लगातार कार्रवाई की गई :
जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही अवैध शराब जब्ती के मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई प्रदेश भर में धार जिले की थी। वही कलेक्टर सहाब के मार्गदर्शन में जिले में बड़े स्तर पर अवैध परिवहन और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। आबकारी टीम आये दिन अवैध शराब पर करवाई करती रहती है। विक्रमदीप सांगर, आयुक्त, आबकारी विभाग, धार
कार्रवाइयां एक नज़र में…
- पंजीबद्ध प्रकरणों की संख्या 5347
- गिरफ्तार आरोपी 3210 लोग
- देशी मदिरा 7470 लीटर
- हाथ भट्टी मदिरा 64324 लीटर
- विदेशी मदिरा 2620 लीटर
- महुआ लहान 591743 किग्रा
- जब्त महुआ व लहान 6 करोड़ 94 लाख रु
- जब्त दो/तीन/ चारपहिया वाहन 22