पानी के टैंकर में ले जा रहे थे अवैध शराब, आबकारी विभाग ने जब्त की 13.90 लाख की शराब


अवैध शराब कारोबारी ने नया तरीके अपनाते हुए पानी के टैंकर के अंदर शराब की पेटियां रखा और उसे ले जा रहा था, जिसे आबकारी अमले ने पकड़ लिया।


आशीष यादव
धार Updated On :
liquor in tanker

धार। अवैध शराब को लेकर आये दिन शासन-प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की करवाई की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अवैध शराब को लाने-ले जाने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।

ग्राम उमरिया में अवैध शराब कारोबारी ने नया तरीके अपनाते हुए पानी के टैंकर के अंदर शराब की पेटियां रखवाईं औऱ उसे ले जा रहा था, जिसे आबकारी अमले ने पकड़ लिया। आरोपियों ने अधिकारीयों के वाहन पर हमला भी किया।

धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में अवैध शराब को लेकर मुखबिर की सूचना मिली थी कि ट्रैक्टरों की मदद से दो टैंकरों में अवैध शराब की पेटियां भर-कर ग्राम उमरिया के निवासी व पूर्व से फरार आरोपी अमीचंद पिता मेवालाल जायसवाल, उसके दो बेटे गजेंद्र जायसवाल, पवन जायसवाल और अन्य दो व्यक्ति अवैध शराब ले जा रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग का दल मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर चला रहे आरोपी अमीचंद और उसके लड़के गजेंद्र ने आबकारी विभाग को देखकर नेरगुडियापुरा की ओर भागने की कोशिश की और साथ ही साथ अधिकारी के वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया।

आबकारी टीम ने दोनों अवैध शराब से भरे ट्रैक्टर-टैंकर के साथ आरोपी गजेंद्र जायसवाल को पकड़ लिया। मुख्य आरोपी अमीचंद जायसवाल फरार हो गया। अमले ने अवैध शराब की बड़ी मात्रा में हाईरेंज की अंग्रेजी शराब की करीब 88 पेटियां जब्त की हैं।

जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 13 लाख 90 हजार के आसपास बताया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने कार्रवाई की। विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे मशक्कत की थी।

टीम में अधिकारी आरएस राय, आबकारी उपनिरीक्षक एसएन सिंगनाथ, राज कुमार शुक्ला, आबकारी मुख्य आरक्षक अमृत लाल मेघाया, आबकारी आरक्षक कैलाश यादव, बलवीर राठौर, रतना अमलियार, राम सिंह बामनिया, पदमा बघेल व शकुंतला शामिल थे।

कई दिनों से कर रहा कारोबार –

अमीचंद पिता मेवालाल जायसवाल पूरे धरमपुरी सहित आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब सप्लाई करता आ रहा है। बताया जाता है कि उस पर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का वरदहस्त है।

पूर्व में भी ग्राम उमरिया में आरोपी अमीचंद, गजेंद्र एवं पवन पिता अमीचंद के निजी आवासों पर दबिश डाली गई थी जहां से 6 लाख 15 हजार 5 सौ 20 रुपये की अवैध शराब जब्त कर दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया था। तब भी मुख्य आरोपी अमीचंद फरार हो गया था।

दुर्घनाग्रस्त हुआ वाहन, बाल-बाल बचे अधिकारी –

बाल-बाल बचे अधिकारी जिला सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की निर्गुनीया रोड पर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ट्रैक्टर-टैंकरों में अवैध रूप से शराब का परिवहन होने के लिए खड़े हैं।

सूचना के बाद मौके पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर निर्गुनिया की तरफ जा रहा था। मौके से ड्राइवर पवन अमीचंद फरार हो गया। टैंकरों में लाखों रुपये की शराब भरी मिली, जिसके बाद विभाग ने चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

मौके से एक आरोपी गजेंद्र जयसवाल गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन आरोपी फरार हैं। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का पीछा करने के दौरान आबकारी अधिकारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। फिलहाल वे सुरक्षित हैं।


Related





Exit mobile version