पानी के टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे 11 लाख की अवैध शराब, 81 पेटी जब्त


धार जिले में पुलिस ने एक पानी के टैंकर से 11 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की। 81 पेटी देसी और विदेशी शराब बरामद की गई, दो आरोपी गिरफ्तार।


आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले के पीथमपुर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक पानी के टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही 11 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई है। टैंकर से 81 पेटी देसी और विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उन्हें दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि अवैध शराब तस्करी के मुख्य सूत्रधारों तक पहुंचा जा सके।

 

पानी के टैंकर में छिपाई गई शराब

पानी की सप्लाई के नाम पर अवैध शराब की तस्करी की इस घटना ने सबको चौंका दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पानी के टैंकर में अवैध शराब ले जाई जा रही है। जांच के दौरान टैंकर से 81 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की, ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम और मेकडॉवेल नंबर 1 ब्लेंडेड व्हिस्की शामिल थीं। कुल 705 लीटर शराब जब्त की गई है।

पकड़ी गई अवैध शराब

इंदौर से जोबट ले जा रहे थे शराब

पकड़े गए आरोपियों में से एक दीपक पिता भैरो सिंह डाबर (उम्र 19 वर्ष) और उसका साथी कालू रावत शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे यह शराब इंदौर से भरकर जोबट ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब तस्करी के पीछे कौन से बड़े लोग शामिल हैं और किसे डिलीवरी दी जानी थी।

 

पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी सफलता

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और उनकी टीम की सतर्कता से इस अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की यह कार्रवाई धार जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस इस मामले में शामिल मुख्य आकाओं तक पहुंच पाएगी?

 

टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के साथ-साथ उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, सउनि शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, सउनि पदमसिंह धनेरा, प्रआर राहुल मीणा और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह तस्करी किसके इशारे पर हो रही थी।

 


Related





Exit mobile version