धार जिले में आबकारी विभाग का छापा, दो गांवों से 15 पेटी से ज्यादा अवैध शराब जब्त


धार जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो गांवों में छापेमारी कर 15 पेटी से ज्यादा अवैध शराब जब्त। 34(2) के तहत मामला दर्ज, आरोपी फरार।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की दो टीमों ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 15 पेटी से ज्यादा अवैध शराब जब्त की। यह शराब पड़ोसी जिलों से लाकर ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेची जा रही थी। इस सूचना पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

उकाला और रायपुरिया गांव में छापेमारी

सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय ने बताया कि मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम उकाला में कार्रवाई करते हुए 207 बल्क लीटर बोल्ट केन बीयर और लंदन प्राइड व्हिस्की जब्त की गई। इस मामले में आरोपी राकेश पटेल फरार है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद डंडीर के नेतृत्व में गंधवानी वृत्त के ग्राम रायपुरिया में भी छापेमारी की गई, जहां शिवा गेहलोद के मकान से माउंट-6 हजार केन बीयर की 15 पेटी जब्त की गईं।

 

चार मामले दर्ज, कई अधिकारी रहे मौजूद

रविवार को चले इस विशेष अभियान के दौरान धार वृत्त में कुल 4 मामले दर्ज किए गए। जब्त शराब में बोल्ट केन बीयर, लंदन प्राइड व्हिस्की और हाथ भट्टी की शराब शामिल है। इस कार्रवाई में नागेंद्र जादौन, मनोज अग्रवाल, आर. के. शुक्ला, एकता सोनकर, मुनेंद्र सिंह जादौन सहित धार, सागौर, मनावर और सरदारपुर वृत्त का स्टाफ मौजूद रहा।

 

34(2) के तहत मामला दर्ज, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

अवैध शराब के इस कारोबार पर 34(2) की धारा के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, जबकि कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं। आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 



Related