कैसे रोकें अवैध शराब की बिक्री? जब कार्रवाई करने वालों पर ही हो कार्रवाई का खतरा…


धार जिले के पीथमपुर में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। कॉलोनीवासियों की लगातार शिकायतों के बाद पहुंची टीम को कार्रवाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं, अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ता जा रहा है, जिससे अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

जिले में पुलिस और आबकारी विभाग हर महीने करीब 400 कार्रवाइयां कर रहे हैं, जबकि अकेले पीथमपुर क्षेत्र में हर महीने लगभग 60 कार्रवाई होती हैं। इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर ही जब कार्रवाई का खतरा मंडराने लगे, तो अवैध शराब बिक्री पर अंकुश कैसे लगेगा?

हाल ही में पीथमपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया। कॉलोनीवासियों ने कई बार अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लिखित में शिकायत की। कॉलोनी के मुख्य गेट पर ही अवैध आहते का संचालन किया जा रहा था, जहां से अवैध शराब बेची जा रही थी। इसकी शिकायत के बाद आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान दुकानदार ने विभाग का सहयोग नहीं किया, जिससे सहायक आबकारी अधिकारी (एडीओ) राधेश्याम रॉय को गुस्से में दुकानदार को गाड़ी में बिठाने की कोशिश करते देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद एडीओ रॉय को धार कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

मामले की जानकारी

जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को पीथमपुर चौपाटी पर एडीओ रॉय अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर रहे थे। वहां एक टी स्टॉल पर अवैध आहते की सूचना के आधार पर सर्चिंग की गई, लेकिन वहां से कोई शराब जब्त नहीं हुई। इस दौरान रॉय ने टी स्टॉल के संचालक से सख्त लहजे में बात की और उसे गाड़ी की ओर ले जाते हुए देखा गया, क्योंकि दुकानदार जांच में सहयोग नहीं कर रहा था।

कार्रवाई की चुनौती

राज्य सरकार लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाइयां करती है, लेकिन इस कारोबार के नए-नए तरीके सामने आते रहते हैं। हाल ही में सरकार ने अहाते बंद कर दिए हैं, लेकिन अब किराने की दुकानों और चाय की दुकानों के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही है। पीथमपुर में कई दुकानदार 10-20 रुपये की स्प्राइट की बोतल में शराब बेचते हुए पाए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें… धार में मुफ्त की बिजली से रोशन हुई सैकड़ों छतें

 

आबकारी विभाग की कार्रवाई

आबकारी विभाग जिले में विशेष अभियान चलाकर हर महीने लगभग 400 कार्रवाई करता है, जिसमें अकेले पीथमपुर में 60 से अधिक कार्रवाइयां हो चुकी हैं। इस वर्ष 1 जनवरी से 25 अगस्त तक जिले में कुल 3,548 मामले दर्ज किए गए हैं और 2,010 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 4 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई और 39 वाहन भी पकड़े गए।

विश्वास नगर में शिकायतों की भरमार

विश्वास नगर कॉलोनी में एक खाली प्लॉट पर आहता बनाकर अवैध शराब पिलाई जा रही है। सरकार की शराब नीति के तहत खुले में शराब पीने पर रोक है, लेकिन यहां खुलेआम दुकान की आड़ में शराब पिलाई जा रही है। आसपास की स्कूली छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शराबी कई बार उनसे छेड़छाड़ करते हैं, जिससे वे डरी-सहमी रहती हैं और मजबूरन सड़क के दूसरी ओर से आना-जाना करती हैं। अवैध शराब की बिक्री का कारोबार राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रहा है। कुछ लोग समाजसेवी बनकर नेताओं के संरक्षण में इस धंधे को चला रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन प्रभावित हो रहा है।



Related