बड़वानी से आ रही अवैध शराब 15 किमी पीछा करके पकड़ा, 75 पेटी बीयर केन जब्त


आबकारी टीम के द्वारा करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया गया जिसके बाद सिंघाना गांव में पिकअप को रोका गया और इस पर लदी अवैध शराब को जब्त किया गया। शराब सहित पिकअप की कुल कीमत करीब 5 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar excise raid

धार। धार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त मनावर में बड़वानी की ओर से पिकअप वाहन से अवैध परिवहन कर लाई जा रही बोल्ट लेबल बियर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में धार जिले के वृत्त मनावर में जिला कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय को सूचना प्राप्त हुई कि बड़वानी की तरफ से पिकअप वाहन से शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

इसके बाद तत्काल ही आबकारी वृत्त कुक्षी तथा मनावर की दो टीमों द्वारा नाकाबंदी की गई। पिकअप वाहन आता दिखा जिसे टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन तेजी से आगे बढ़ा दिया गया।

ऐसे में आबकारी टीम के द्वारा करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया गया जिसके बाद सिंघाना गांव में पिकअप को रोका गया और इस पर लदी अवैध शराब को जब्त किया गया। शराब सहित पिकअप की कुल कीमत करीब 5 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।

seized pickup

हालांकि इस दौरान पिकअप में सवार दो अन्य शख्स फरार हो गए जबकि वाहन चालक मेहताब सिंह पिता माड़िया निवासी टोल थाना गंधवानी को पकड़ लिया गया।

पिकअप वाहन क्रमांक MP11G1262 से 75 पेटी बोल्ट केन बियर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)संशोधन 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, प्रशांत मंडलोई, आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, राजेन्द्र सिंह चौहान, मुनेन्द्र जादौन तथा आबकारी आरक्षक कैलाश यादव, जोत सिंह मावी, रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई।



Related