धार जिले में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने दो दिन में ही पकड़ी है लाखों की खेप


धार ज़िले में दो दिन में 1600 पेटियां अवैध शराब की पकड़ी गईं हैं जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।


DeshGaon
धार Published On :
illeagal liquor seized

धार। जिले में अवैध शराब का कारोबार स्थानीय नेता व अवैध शराब कारोबारियों के साथ मिलकर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। आए दिन अवैध शराब पकड़ाने के मामले सामने आ रहे हैं।

जिले में अवैध शराब के हजारों पेटियों का गैरकानूनी तरीके से परिवहन किया जा रहा है जिनके मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई भी देखने को मिल रही है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर यह कब बंद होगा।

गुणावद और बदनावर के बाद अब गंधवानी में बड़ा शराब का जखीरा पकड़ाया है। गंधवानी के ग्राम जामली में गिट्टी खदान के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर शराब के ट्रक को पकड़ा जिसमें से पुलिस ने 1 हजार पेटी अवैध शराब बरामद की।

एसपी मनोज कुमार सिंह की सूचना पर गंधवानी व टांडा पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक से शराब बरामद की। बताया जा रहा है कि शराब को गुजरात ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने इस मामले में शराब जब्‍त कर मामले की जांच शुरू की है। प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

शराब के अवैध परिवहन पर पुलिस की लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है। इस बार गंधवानी और टांडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी मनोज कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप ट्रक के जरिये जाने वाली है। इस पर गंधवानी और टांडा पुलिस को कार्रवाई के लिए लगाया गया।

सूचना पर टीम ने गिट्टी खदान के समीप ग्राम जामली से ट्रक क्रमांक एमपी09एचएफ9256 को रोका जिसकी जांच के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भरी पाईं गईं।

पुलिस अवैध शराब मामले में जांच में जुट गई कि शराब किस जगह से आ रही थी। इसका निर्माण कहां हुआ है और इसका परिवहन कौन कर रहा था। पुलिस इन तथ्यों की जांच में जुट गई है।

दिन-ब-दिन बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार –

जहां एक और करोड़ रुपये लगाकर ठेकेदार आबकारी विभाग से टेंडर के माध्यम से दुकानें खरीदते हैं, लेकिन अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा यहां से वहां शराब की डिलीवरी कर ठेकेदार के साथ-साथ शासन के राजस्व का भी नुकसान करते हैं।

आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा आए दिन इन पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन अवैध शराब के ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आज भी अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है।

हालिया दो दिन में जिले में तीन बड़े अवैध शराब के मामले सामने आए हैं जिसमें एक गाड़ी में 520 पेटी जिसकी कीमत 24 लाख है तो दूसरा ट्रक आज पकड़ा गया जिसमें एक हजार पेटी थी जिसकी कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं बदनावर में 90 पेटी पकड़ी गई जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

badnawar liquor caught

स्थानीय नेता व अवैध शराब कारोबारी हुए हावी –

आबकारी विभाग और पुलिस कार्रवाई तो करता है, लेकिन स्थानीय अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह हर रोज अवैध शराब का कारोबार करने से नहीं डर रहे हैं। उन्हें थोड़ा भी डर नहीं है कि पुलिस कार्रवाई करेगी क्योंकि उनके सर पर स्थानीय नेताओं का हाथ है। नेताओं के संरक्षण के बिना अवैध शराब की बिक्री नहीं हो सकती है। अवैध शराब ठेकेदार स्थानीय नेता को मिलाकर यह काम जोरों से चला रहे हैं।

gandhwani police station

बदनावर में शनिवार को 90 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई जो स्थानीय ठेकेदार की है जो धार, झाबुआ, रतलाम जिलों में अवैध माल की बिक्री करते हैं और अपना माल अन्य इलाकों में भेजकर लाभ कमाते हैं।

बदनावर, सरदारपुर, राजोद की दुकानों से अन्य जगह माल पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन समय रहते जिम्मेदार इनकी दुकानों की जांच करें तो अवैध शराब से जुड़ा बड़ा मामला मिलेगा क्योंकि ये लोग शासन से ठेकों पर दुकानें लेकर अपना माल जिले व अन्य जिले में पहुंचाते हैं।



Related