मां के अवैध संबंध छुपाने के लिए पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


घटना वाले दिन भी आरोपियों ने अवैध संबंध छुपाने की बात पर हुई बहस के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar wife murder case

धार। मां के अवैध संबंधों को छुपाने के लिए एक बेटे ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि साक्ष्य को छुपाने के लिए पत्नी के मायके वालों को झूठी कहानी भी बताई, लेकिन पोस्टमॉर्टम में यह बात स्पष्ट हुई कि महिला की हत्या हुई हैं, जिसके बाद पुलिस ने पति, उसकी मां सहित प्रेमी दादा ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पूरा मामला धार जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम महापुरा का है, जहां पर सरस्वती (22 वर्ष) पति विजय खपेड की संदिग्ध परिस्थिति में 2 जुलाई को दोपहर के समय मौत हो गई थी।

महिला की मौत की सूचना पर राजगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया। इधर महिला का भाई सहित मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिला के सिर व़ गले में चोट दिखाई दी, ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया।

नवविवाहिता महिला की मौत का प्रकरण होने की वजह से जांच एसडीओपी सरदारपुर द्वारा शुरू की गई। जांच में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि महिला सरस्वती की मौत गला दबाने से हुई है, ऐसे में पुलिस ने परिजनों को थाने पर बुलाया।

सास ने फोन पर बताया, बहू घर में गिर गई – 

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि महिला के परिजनों में बहन साक्षी भारती पति सोहन, गोपाल पिता दुले सिंह भाबर व प्रियंका पति गोपाल भाबर के कथन लिए गए थे।

परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन बहन की सास लीलाबाई ने फोन लगा कर बताया कि सरस्वती घर में गिर गई है जिससे उसको चोट आ गई तथा उसकी हालत खराब है।

जब परिवार के लोग ग्राम माहपुरा सरस्वती के घर गए तो उसके ससुराल वालों ने बताया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली है। हमने ध्यान से सरस्वती के शव को देखा तो उसको सिर में चोट थी तथा गले पर गहरा निशान था। पोस्टमॉर्टम के दौरान ही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर दी थी।

सास के अनैतिक संबंध को मृत महिला ने देख लिया था –

मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बयान में बताया कि सरस्वती की सास लीलाबाई व उसके दादा ससुर रूघनाथ के अवैध संबंध थे। सरस्वती ने यह सबकुछ घर पर देख लिया था, जिसकी जानकारी भी मृत महिला ने अपने मायके वालों को फोन पर दी थी।

सरस्वती को इसकी जानकारी होने के बाद से उसका पति विजय, सास लीलाबाई व दादा ससुर रूघनाथ लगातार धमका रहे थे कि तूने यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।

घटना वाले दिन भी आरोपियों ने अवैध संबंध छुपाने की बात पर हुई बहस के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

इधर हत्या की बात स्पष्ट होने के बाद राजगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार दोपहर के समय पति, सास व दादा ससुर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

दो साल पहले हुई थी शादी – 

परिजनों के अनुसार ग्राम ईडरिया थाना अमझेरा निवासी सरस्वती पिता मान सिंह की शादी ग्राम महापुरा निवासी विजय पिता स्वर्गीय रमेश खपेड से दो साल पहले शादी हुई थी।

आरोपी पति के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी जिसके बाद पति की मां लीलाबाई व दादा ससुर में अवैध संबंध बने थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही महिला को अवैध संबंधों की जानकारी लग गई थी।

राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि

ग्राम महापुरा में 2 जुलाई को महिला की मौत हो गई थी। पीएम में गला दबाने से मौत होने की जानकारी आने के बाद परिजनों को बयान के लिए बुलाया था। मृत महिला सरस्वती की सास लीलाबाई के अवैध संबंध दादा ससुर रूघनाथ से थे, जिसे महिला ने देख लिया था। आरोपियों ने महिला को संबंधों की बात किसी को भी नहीं बताने के लिए कहा था, किंतु घटना वाले दिन गला दबाकर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने की कार्यवाही के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।



Related