धारः बालाजी होटल से पकड़े गए रसूखदार सटोरिये, लंबे समय से चला रहे थे सट्टा


– पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बालाजी होटल से रसूखदार सटोरियों से मिला लाखों का हिसाब-किताब।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार। जिले में क्रिकेट का सट्टा बड़े जोरों पर चल रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण कोई बड़ी कार्यवाई नहीं हो पा रही थी।

कल जैसे ही मौका मिला थाना कोतवाली ने त्रिमूर्ति नगर स्थित बालाजी होटल पर दबिश देकर धार के कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

धार के कुख्यात सटोरिये राजू राठौर के द्वारा जिले में बड़े स्तर पर क्रिकेट के सट्टे का कारोबार किया जा रहा था जिसके तार अंतरराज्य स्तर तक हैं।

विगत कई वर्षों से कुख्यात सटोरिया राजू राठौर एवं उसके साथ काम करने वाले कई अन्य सटोरिये जैसे पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे थे और अपने अवैध धंधे को बेखौफ संचालित भी कर रहे थे।

सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि राजू राठौर कभी पूर्व के सटोरियों के साथ बैठकर क्रिकेट के सट्टे का हिसाब-किताब किताब देखा करता था, लेकिन कुछ ही समय में क्रिकेट सटोरियों का बाप बन बैठा और जिनकी बदौलत इस धंधे में कदम रखा था उन्हें दरकिनार करते हुए आज पूरे जिले में क्रिकेट के सट्टे का बड़े स्तर पर काम कर रहा है।

कई वर्षों में पहली बार हुई राजू राठौर पर कारवाई –

पिछले पांच वर्ष के दौरान लगातार अपने क्रिकेट सट्टे को बुलंदियों पर पहुंचाने वाला राजू राठौर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी लेकिन जैसे ही होटल पर दबिश दी गई वैसे ही सभी सटोरियों में हड़कंप मच गया क्योंकि जिस राजू राठौर पर कार्रवाई की गई, वह आज के समय में धार जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट का बुकी कहलाता है जो करोड़ों रुपये का क्रिकेट सट्टा आईपीएल में चलाता है।

5-6 महीने पूर्व चलने वाले आईपीएल में भी उक्त राजू राठौर एवं उसके अन्य साथी जो त्रिमूर्ति नगर स्थित एक मकान में क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे थे जिसकी जानकारी कुछ मुखबिरों को लग गई।

उन्होंने इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी जिस पर थाना कोतवाली ने तुरंत एक टीम बनाकर धरपकड़ करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच किसी ने सटोरियों को मुखबिरी कर दी।

पुलिस की कार्रवाई में सभी वहां से फरार हो गए जबकि उस समय टॉवर लोकेशन निकालने पर राजू राठौर की टॉवर लोकेशन त्रिमूर्ति नगर जिस जगह खड़े थे, उस जगह ही निकल रही थी, लेकिन पकड़ में नहीं आ पाया था।

कुछ वर्षों पूर्व इंदौर में धराया था राजू राठौर –

विगत कुछ वर्षों पूर्व उक्त कुख्यात सटोरिया राजू राठौर इंदौर के लिम्बोदी फेस 3 में अपने धार के अन्य साथियों के साथ क्रिकेट का सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया था।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में उक्त घटना के घटित होने के बाद सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं तेजाजी नगर में सट्टा एक्ट में तेजाजी नगर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

टीआई ने की कार्रवाई –

दबिश में राजू राठौर, अशोक राठौर, आनंद अग्रवाल, अंकित मकवाना और विक्रम पंवार को पकड़ा गया है। यहां से 30 से 40 लाख के क्रिकेट के सटटे का हिसाब मिला है। इसके अलावा अन्य सामग्री भी जब्त की है।

बताया जाता है अभी एक पेन ड्राइव और खुलना बाकी है जिसमें भी लाखों का हिसाब मिल सकता है। बता दें कि कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई है।

मुखबिर से त्रिमूर्ति नगर स्थित बालाजी होटल में क्रिकेट के सटटे की सूचना मिली थी। हालांकि यहां पर लंबे अरसे से क्रिकेट का सटटा संचालित किया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली टीआई कमल सिंह ने कार्रवाई की।

सामग्री जब्त –

आरोपी अवैध रुप से इंग्लैंड व पाकिस्तान के मैच पर रन व गेंदों के नाम पर कम रुपये से अधिक रुपये का लालच देकर पैसों से हार-जीत संचालित करते पाये गये जिनके पास से सट्टे मे प्रयुक्त संसाधन एक लैपटॉप (लेनोवो कंपनी का) तथा कुल आठ मोबाइल व एक सुटकेसनुमा कम्युनिकेशन गैजेट जिसमें नौ मोबाइल लगे थे तथा दो बिजली के बोर्ड तथा एक इंटेक्स कंपनी का टीवी, दो रिमोट, एक सेट टॉप बॉक्स (डिजायना कंपनी का) व कुछ टोकन जिसपर SBG व रुपये राशि अंक लिखा होना पाया गया, नगदी कुल 8200 रुपये, एक स्टील का डिब्बा जिस पर ताला लगा हुआ था जिसे खोलने पर टोकन रखे मिले। पुलिस द्वारा कई धाराओं में कार्रवाई 4ए सट्टा एक्ट तथा 66सी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।



Related