धार जिले में जारी भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण कस्बों में लगातार बारिश के चलते नदियों और तालाबों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है।
शुक्रवार रात सुल्तानपुर गाँव में एक पुलिया पार करते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवक, 15 वर्षीय दीपक पिता कमल निवासी खोकाडिया मॉल, को बचा लिया, लेकिन 20 वर्षीय बादल पिता उदय सिंह की तलाश अब भी जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम मेघा पंवार और एसडीओपी आशुतोष पटेल ने स्थिति का जायजा लिया। नायक तहसीलदार पंकज यादव ने बताया कि दोनों युवक अपने घर लौटते समय पुलिया पार कर रहे थे। तभी तेज बहाव में उनकी बाइक बह गई। ग्रामीण अखिलेश पिता कालूसिंह ने समय रहते दीपक को पानी से बाहर निकाला, जो ठंड और डर के मारे काँप रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे आग के पास बैठाकर गर्मी दी और उसकी हालत स्थिर करने की कोशिश की।
इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने कहा कि एसडीईआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक लगातार बारिश से गाँवों और कस्बों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने भी लोगों को सतर्कता बरतने और सावधानीपूर्वक पुल-पुलिया पार करने की सलाह दी है।
इस घटना से क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है। तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में भी कई चुनौतियाँ आ रही हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ लगातार होती रहती हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन को जल प्रबंधन और सावधानी संबंधी उपायों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।