गंधवानी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 1639 ग्रामीणों ने उठाया इसका लाभ


मेले में स्वास्थ्य संबंधी आईसी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के हितग्राहियों को उचित परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था करवाई गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मेले मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar health fair

धार। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य सभी हितग्राहियों का हेल्थ आईडी बनाना, पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाना, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एव हाई रिस्क महिलाओ का चिन्हांकन कर परीक्षण ओर उपचार किया जाना, स्वास्थ्य योजना एवं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना है।

मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार ने किया। उन्होंने अस्पताल में लैब को और सुविधापूर्ण बनाने के लिए दो लाख रुपये की विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शिरीष रघुवंशी द्वारा कैम्प के संबंद्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कैंप समाप्ति तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 1639 हितग्राहियों ने मेले का लाभ उठाया।

इसमें 0-18 वर्ष के 329, 18 से 30 वर्ष के 580, 30 से 60 वर्ष के 443 एवं 60 वर्ष के ऊपर 287 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को 61 आयरन सुक्रोज, पात्र हितग्राहियों के 23 आयुष्मान कार्ड एवं कुल 223 हितग्राहियों का हेल्थ कार्ड डाटा, मलेरिया मरीजों की कुल 107 स्लाइड बनाईं गईं।

इसके अलावा रक्तदान भी किया गया जिसमें कुल 16 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही साथ डॉ. एमडी भारती के द्वारा दंत फ्लोरोसिस का परीक्षण किया गया जिसमें 11 मरीज दंत फ्लोरोसिस से पीड़ित मिले।

मेले में स्वास्थ्य संबंधी आईसी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के हितग्राहियों को उचित परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था करवाई गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मेले मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं का प्रचार करने के लिए स्टॉल लगाया गया था। इसके अलावा टीबी और कुष्ठ बीमारियों के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए और इनसे संबंधित बीमारियों के लिए दवाइयां वितरित करने के लिए भी स्टॉल लगाया गया था।

इन सबके अलावा मलेरिया, एनसीडी, फ़ूड विभाग, आयुष विभाग, आरबीएसके, महिला एवं बाल विकास विभाग की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।

प्रदर्शनी के माध्यम से आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अलग-अलग सेवाओं के माध्यम बताए गए और हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। अतिथियों का आभार एमओ डॉ. हरीश आर्य द्वारा व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिवपाल आर्य, जनपद पंचायत अध्यक्षा कमला धार्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डॉक्टर व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।



Related