जिले में इन दिनों सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है। उसी के तहत ओवर लोडिंग पिकप व वाहनों में मजदूर आना-जाना कर रहा है। इसी क्रम में धार जिले के आरटीओ ह्रदयेश यादव ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की। कार्रवाई सुबह 6 बजे तिरला फाटे पर शुरू हुई। जिसमें आधा दर्जन वाहनों पर चालानी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई गाड़ी के ऊपर सवारियों को ना बैठाएं और साथ साइट में मजदूरों को ना लटकाएं। वहीं जिले में लगातार अभी ओवरलोडिंग वाहनों के हादसे हो रहे हैं।
उतारी सवारियां:
चालानी अभियान के दौरान RTO ने तिरला क्षेत्र में मजदूरों से भरे वाहनों से सवारियों को नीचे उतरवाया और नीचे बैठाया गया। इसके साथ ही RTO के बाबु मधुकर सिसोदिया ने बताया कि इस दिनों मजदूरों द्वारा वाहनों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे जिनपर चालानी कार्रवाई की और ऐसा न करने की समझाइश दी।