शादी समारोह में किया हर्ष फायर, छर्रे लगने से महिला-बच्‍चे समेत 4 घायल व एक की हालत गंभीर


सरदारपुर के ग्राम बामनखेड़ी की घटना, शादी समारोह के दौरान पिता की बंदूक से बेटे ने किया फायर।


DeshGaon
धार Published On :
harsh fire in dhar

धार। जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम बामनखेड़ी में शादी समारोह के दौरान किए गए हर्ष फायर के दौरान निकले छर्रे लगने से चार लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं।

इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए सरदारपुर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र और इंदौर रेफर किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है जबकि घटना के बाद गांव का माहौल गर्माया हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सरदारपुर की दसई चौकी अंतर्गत ग्राम बामनखेड़ी में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। शनिवार देर रात शादी समारोह के दौरान एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर में गोलियां चला दी।

इस कारण फायर के बाद बंदूक से निकले छर्रे लगने से चार लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं व बच्‍चे शामिल हैं। घटना में ईशा पिता अनिल, नंदी बाई पति नंदू ,भारती पिता महेंद्र व सपना पति दिनेश को गोली लगने की बात कही जा रही है।

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सरदारपुर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र रेफर किया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है जबकि एक महिला को गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर किया गया है।

लाइसेंसी बंदूक से किया फायर –

हादसे के बाद इस समारोह के कुछ अन्‍य वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें समारोह के दौरान लोग तलवार पकड़कर भी नाचते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक लाइसेंसी बंदूक से फायर हुआ है।

लाइसेंसी बंदूक से एक युवक ने फायर किया जबकि बंदूक का लाइसेंस युवक के पिता के नाम पर बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले के बाद खबर लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा ने बताया हर्ष फायर का मामला सामने आया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।


Related





Exit mobile version