धार गर्ल्स कॉलेज में ग्रेट विंटर कार्निवल फेस्टिवल: छात्राओं ने किया भगोरिया डांस


ग्रेट विंटर कार्निवल फेस्टिवल में आदिवासी लोक संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में आदिवसी लोकनृत्‍य दल द्वारा प्रस्‍तुतियां दी गई, जिसमें कलाकार रंग-बिरंगी वेशभूषा में जमकर थिकरते नजर आए।


DeshGaon
धार Published On :
dhar girls college winter fest

धार। शहर के गर्ल्‍स कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और कॉलेज परिसर के गार्डन को डेवलप करने के लिहाज से प्रबंधन ने धार की निजी संस्‍थाओं और समाजसेवियों के सहयोग से ग्रेट विंटर कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया।

इस आयोजन में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिसर में आयोजित कार्निवाल फेस्टिवल में फूड स्‍टॉल, सेल्‍फी पॉइंट, गेम्‍स स्‍टॉल, डांसिंग शो सहित अन्‍य स्‍टॉल लगाए गए। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने सात छात्राओं का ग्रुप बनाया जिन्‍होंने पूरे कार्यक्रम को भव्‍य रूप दिया।

आदिवासी नृत्‍यों पर दी प्रस्‍तुति –

ग्रेट विंटर कार्निवल फेस्टिवल में आदिवासी लोक संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में आदिवसी लोकनृत्‍य दल द्वारा प्रस्‍तुतियां दी गई, जिसमें कलाकार रंग-बिरंगी वेशभूषा में जमकर थिकरते नजर आए।

आयोजन को लेकर छात्राओं में भारी उत्‍साह नजर आया, जहां छात्राओं ने शानदार डांस की प्रस्‍तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।

फूड स्‍टॉल पर सजाए टेस्टी व्‍यंजन –

फेस्टिवल में छात्राओं द्वारा 9 फूड स्‍टॉल लगाए गए थे, जहां कई प्रकार के टेस्‍टी फूडों को सजाया गया जिसमें छात्राओं और कॉलेज के कर्मचारियों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद का स्‍वाद लिया। फेस्टिवल में छात्राओं ने सेल्‍फी पॉइंट के साथ एक सुंदर क्रिसमस ट्री भी बनाया था।

कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका सुषमा भुवेंन्‍द्र ने बताया कि

ग्रेट विंटर कार्निवल फेस्टिवल जिले में पहली बार किया गया है। आयोजन को लेकर छात्रा नम्रता जाधव, समीक्षा इंदुरिया, अक्षित सोनोने, वंशिका जाधव, मेघा राठौड, सोनू भाटिया का एक ग्रुप बनाया था, जिन्‍होंने कड़ी मेहनत से इस आयोजन को भव्‍य रूप दिया। शहर के समाजसेवी लोगों ने भी इसमें बड़ा योगदान दिया है, आयोजन से जमा हुई राशि को पर्यावरण के बढ़ावा देने के लिए और कॉलेज परिसर के गार्डन को डेवलप करने में किया जाएगा।


Related





Exit mobile version