दादी से मांगे पांच हजार रुपये, नहीं दिए तो पोते ने ही गला दबाकर कर दी हत्या


पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी सद्दाम खां ने बताया कि उसके द्वारा दादी चावली बी से 5000 रुपये मांगे गए थे जो उसने नहीं दिए तो उसने 6 अगस्त के पूर्व रात्रि में घटनास्थल खेरवा जागीर में जाकर अपनी सोती हुई दादी चावली बी की गला दबाकर हत्या कर दी।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar-murder-accused

धार/मनावर। पुलिस थाना मनावर के उमरबन चौकी अंतर्गत ग्राम खेरवा जागीर में 6 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में 80 वर्षीय वृद्ध महिला चावली बी पति स्वर्गीय बाबू खां मुल्तानी की लाश उसके मकान में मिलने से सनसनी फैल गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उमरबन अनूप सिंह बघेल द्वारा इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी टीआई बृजेश मालवीय एवं एसडीओपी धीरज बब्बर को दी गई, जिसके बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक महिला के मौत की सूक्ष्मता से पड़ताल पुलिस के अधिकारियों द्वारा की गई।

मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ जिसमें उसकी मौत सामान्य ना होकर गला दबाने से होना पाया गया तथा प्रारंभिक जांच में पुलिस को भी वृद्ध महिला की हत्या किए जाने की शंका हो गई थी।

उक्त हत्या के आरोपी के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि वृद्ध महिला की संदिग्ध हत्या की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी बृजेश मालवीय, चौकी प्रभारी अनूप सिंह बघेल, एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरडे की टीम का गठन कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना मे लगाया गया।

गठित टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना पड़ताल की गई और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर उक्त हत्या में मृतिका के पोते सद्दाम खां पर संदेह हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

लेकिन, उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करना जारी रखा। संदेही पोते सद्दाम खां पर सख्ती करने के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और अपनी दादी की हत्या करना कबूल कर लिया।

पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी सद्दाम खां ने बताया कि उसके द्वारा दादी चावली बी से 5000 रुपये मांगे गए थे जो उसने नहीं दिए तो उसने 6 अगस्त के पूर्व रात्रि में घटनास्थल खेरवा जागीर में जाकर अपनी सोती हुई दादी चावली बी की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद दादी के कान में पहने सोने के आभूषण समेत कुल सात नग बाली लूटकर ले गया जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी आरोपी सद्दाम खां से उसके निवास ग्राम उखल्दा से जब्त की गई।

उक्त अंधे कत्ल के आरोपी को पकड़े जाने का खुलासा पुलिस थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि संपूर्ण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी सद्दाम खां को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सोने के आभूषण बरामद कर जब्त कर लिए हैं।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक साधना भावसार, चौकी प्रभारी वाकानेर नारायण रावल, सहायक उपनिरीक्षक राजेश हाड़ा, प्रधान आरक्षक बसंत, आरक्षक भौजी चौहान, प्रीतम आवासीय, अरविंद, लखन, राघवेंद्र, जीतू गुप्ता, विनोद कनासे, अनीता सैनिक, बलवीर, मुकेश पंवार, सगर चौहान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Related





Exit mobile version