छात्रावासों में अचानक बिगड़ी छात्रों की तबीयत, घबराहट-बुखार की शिकायत के बाद करवाया भर्ती


दो छात्रावास में तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप, दो दिन से लगातार छात्राओं की बिगड़ रही तबीयत


आशीष यादव
धार Published On :
अस्पताल में भर्ती छात्राएं


धार जिले के धरमपुरी में उत्‍कृष्‍ट कन्‍या छात्रावास व अनुसूचित जाति कन्‍या छात्रावास में बीते दो-तीन दिन से लगातार छात्राओं के बीमार हो रही हैं। छात्राओं को बुखार, चक्‍कर, दर्द और घबराहट हो रही है। कई छात्राओं अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सामूदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर बीमार छात्राएं पहुंची थी। जिनकी जांच के बाद उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। 5 छात्राओं को घबराहट, चक्‍कर और दर्द की शिकायत के बाद भर्ती करवाया गया है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में 10 छात्राएं भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं कुछ छात्राओं को परिजन घर गए हैं। छात्राओं ने बताया कि एक छात्रा की तबीयत स्कूल में परीक्षा के दौरान ही बिगड़ गई थी।

अस्पताल पहुंची छात्राएं

उत्कृष्ट कन्या छात्रावास व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास धरमपुरी की ब्‍लॉक कॉलोनी में मौजूद है। छात्रावास एक ही कैंपस में लगता है। हालांकि यहां पर दो छात्रावास संचालित हो रहे हैं लेकिन एकाएक छात्राओं के बीमार होने से यहां हड़कंप मच गया है। छात्रावास की सामान्‍य छात्राओं के भी सैंपल लिए गए है, जिसकी जांच के लिए सैंपल लिए गए है।

यह पहला मौका नहीं है, जब छात्राास में छात्राओं के बीमार होने का सिलसिला देखने को मिला है। इसके पहले भी इस तरह की स्थिति बनी है हालांकि इस बार एक साथ दो छात्रावासों में छात्राएं बीमार हुई हैं। डॉक्टरों ने इसका सीधा कोई कारण नहीं बताया है  लेकिन कहा जाता है कि इसकी वजह डेंगू, मलेरिया या टाइफाइड भी हो सकती है।  इस संबंध में डॉक्‍टरों ने ब्‍लड सैंपल लिए है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट हो सकेगी।

इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्‍त ब्रजकांश शुक्‍ला ने बताया कि मैंने छात्रावास का दौरा किया है। अब हालात सामान्‍य है। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी, उनका इलाज जारी है।


Related





Exit mobile version