मांडूः सेल्‍फी लेने के चक्कर में जहाज महल से गिरी स्कूल ट्रिप पर आई छात्रा, हालत गंभीर


घायल लड़की की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। साथी व स्थानीय लोगों ने उसे मांडू के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में छात्रा को धार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।


आशीष यादव
धार Updated On :
mandu-jahaj-mahal-accident

धार। मांडू में ऐत‍िहास‍िक जहाज महल में शनिवार को खतरनाक स्थान से सेल्फी लेने के चक्कर में महिमा (19 वर्ष) पुत्री गजानन पटेल नामक छात्रा करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे उसके चेहरे, पेट और पैरों सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई है।

घायल लड़की की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। साथी व स्थानीय लोगों ने उसे मांडू के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में छात्रा को धार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ड्यूटी पर तैनात गार्ड तोलाराम पटेल ने बताया कि

दुर्घटना के पहले उसने चार बार लड़की को रेलिंग के पास से हटने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी और यह दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़ें – इंदौरः पति के शव के साथ दो दिन बंद रही महिला

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, खंडवा जिले के कोदड़ गांव स्थित सेंट अन्ना स्कूल की ट्रिप में विद्यार्थी और शिक्षक मिलाकर कुल 19 लोग शनिवार को मांडू घूमने आए थे। यहां लगभग पौने एक बजे सभी जहाज महल पहुंचे, जहां सभी अलग-अलग जहाज महल में घूमने और फोटो लेने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घूमने आए सभी लोग फोटोग्राफी कर रहे थे। इस बीच 19 वर्षीय महिमा सेल्फी लेने के लिए महल के मुहाने पर जा पहुंची। जहां पैर फिसलने से लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी।

पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक प्रशांत पाटणकर ने बताया कि

घटना की जानकारी मिली है। पर्यटक को उपचार के लिए रवाना कर दिया है। यहां सैलानी सेल्फी के चक्कर में खतरनाक स्थानों पर पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें – 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

मांडव में पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रहीं हैं। इसके अलावा कई बार यहां सुरक्षा के इंतजामों की बात भी कही गई लेकिन यह भी कभी नहीं किया गया।

हालांकि यहां विकास के लिए हर साल काफी पैसा खर्च किया जाता है। यही नहीं ग्रामीणों के मुताबिक यहां आए दिन छोटे-मोट हादसे होते रहते हैं जिनके बारे में किसी को पता भी नहीं चलता।

यह भी पढ़ें – छतरपुर में सत्रह दिनों से खुले आसमान के नीचे बैठे हैं किसान, बिगड़ने लगी तबियत


Related





Exit mobile version