धार। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धार जिले के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए करीब पौने चार करोड़ के नए कार्यों की सौगात दी जा रही है।
प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश एवं मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में इन कार्यों को मंजूरी के बाद समय पर पूरा किया गया है।
मप्रपक्षेविविकं के धार अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे ने बताया कि बदनावर तहसील के कलोला में 1.77 करोड़ की लागत से 5 मेगावाट क्षमता का नया ग्रिड तैयार किया गया है।
इस ग्रिड से 10 ग्रामों के लगभग 15 हजार रहवासियों को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता से बिजली मिलेगी। वोल्टेज कम-ज्यादा नहीं होगा।
इसी तरह कुक्षी तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के पास गेहलगांव में 1.75 लाख लागत से 5 मेगावाट क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर एवं लाइनों का कार्य किया गया है। इससे गेहलगांव, चिखल्दा, बबूलगांव, खापरखेड़ा समेत 12 ग्रामों के हजारों लोगों को फायदा होगा।
तीसरे कार्य के रूप में धार शहर के कैलाश नगर ग्रिड पर 27 लाख की लागत से 3.15 मेगावाट का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे धार शहर के इंदौर रोड की कालोनियों, आफिसर्स क्वार्टर, औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
अधीक्षण यंत्री कनखरे ने बताया कि तीनों ही कार्यों का परीक्षण किया गया है। इन कार्यों का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी के अवसर पर किया गया।