गणपति घाटः अस्थि विसर्जन करने महेश्वर जा रहे ग्रामीणों की पिकअप खाई में गिरी, दो की मौत


ब्रेक फेल होने पर पीछे चल रहे ट्रॉले ने मारी थी टक्कर, इस कारण खाई में गिरी पिकअप।


Manish Kumar
धार Published On :
ganpati ghat accident

धार। जिले के धामनोद थानाक्षेत्र से गुजर रहे एबी रोड स्थित गणपति घाट पर एक ओर दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रॉले और पिकअप की टक्कर के कारण 20 लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी है।

दरअसल ट्रॉले के ब्रेक फेल होने के बाद आगे चल रहे पिकअप को टक्कर मार दी। इस कारण पिकअप खाई में उतर गई। इस हादसे के कारण दो की मौत होने की खबर है, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए है।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धामनोद के स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है जहां पर घायलों का इलाज जारी है।

हादसे के मिले फुटेज को देखकर पता चला है कि गणपति घाट पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रॉले ने आगे चल रही पिकअप क्रमांक एमपी-11-जी-6156 को टक्कर मार दी। इस कारण पिकअप आगे चल रही कार में टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी।

इस कारण पिकअप में सवार लोगों को चोट आई है जबकि दो लोगों की मौत की भी सूचना है। हादसे के बाद घायलों को धामनोद रेफर किया गया है, जहां स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का इलाज जारी है।

गणपति घाट बना हुआ है मौत का घाट –

गणपति घाट हादसों के लिए ही जाना जाता है। ग्रेडिएंट की खामियों के कारण अक्सर यहां पर हादसे होते हैं। दीपोत्सव पर्व पर वाहनों की आवाजाही अधिक है। ऐसे में रविवार को यह बड़ा हादसा देखने को मिला है। इस हादसे के कारण दो लोगों को जान गंवाना पड़ी है।

अस्थि विसर्जन के लिए निकले थे –

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिकअप से बगड़ी के निकट गांव बंजारी से सभी लोग महेश्वर के लिए निकले थे। महेश्वर में मां नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में गणपति घाट पर यह हादसा हो गया।

इस हादसे के कारण करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 25 से अधिक लोग सवार थे।

आए दिन होते है हादसे –

गणपति घाट पर हादसा कोई नया नहीं है। धार जिले का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट गणपति घाट है। यह 5 किमी का घाट वाहनों की आवाजाही के लिए प्रदेश के सबसे खतरनाक घाट में से एक है। इसके बावजूद इसके सुधार को लेकर न तो कोई प्लान है और न ही कोई खास इंतजाम है।

अक्सर घाट पर भारी वाहन ट्रक, ट्रॉले और कंटेनर के ब्रेक फेल होने के बाद यहां पर बड़े हादसे देखने को मिले हैं। रोड के खराब ग्रेडिएंट के कारण वाहनों के ब्रेक फेल होकर अनियंत्रित होते है और बड़े हादसों की वजह बनते हैं। अब तक सैकड़ों लोग इस घाट में मर चुके हैं जबकि हजारों लोग ऐसे हैं, जो घायल हुए हैं।


Related





Exit mobile version