गणेश घाट और भारुड़पुरा घाट पर पथराव-लूटपाट करने वाला 6 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार


गणेश घाट और भारुड़पुरा घाट पर टूरिस्ट बस लूटने की साजिश रच रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से हथियार बरामद।


आशीष यादव
धार Published On :

धामनोद पुलिस ने गणेश घाट और भारुड़पुरा घाट क्षेत्र में लंबे समय से वाहनों पर पथराव और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक 6 सदस्यीय गिरोह को धर दबोचा है। ये बदमाश गुजरात की एक टूरिस्ट बस को लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर उनकी साजिश नाकाम कर दी।

घटना बीती रात की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश धार फांटे की पुलिया के पास शराब पीते हुए एक बस को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी मोनिका सिंह और थाना प्रभारी संतोष दूधी ने अलग-अलग मोबाइल पार्टियों को भेजा।

जब पुलिस ने भारुड़पुरा घाट के पास सर्चिंग शुरू की, तो रोड पर लोहे की रांपी गड़ी मिली। पास की खाई में छिपे हुए 5-6 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे गुजरात से आने वाली एक टूरिस्ट बस को लूटने की तैयारी में थे। बस में सवार महिलाओं के पास महंगे जेवर और नगदी होने की सूचना पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था।

जप्त हुए हथियार

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लोहे की रांपी, चाकू, मिर्च पाउडर और अन्य हथियार बरामद किए। पूछताछ में बदमाशों ने गणेश घाट और भारुड़पुरा घाट पर पहले भी कई वाहनों पर पथराव कर लूटपाट की कोशिश करने की बात स्वीकार की। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और किसानों के खेतों से वाटर पंप चोरी करने की घटनाओं को भी कबूला।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम…

1. धूम सिंह पिता सुखराम भील (20 वर्ष), निवासी ग्राम भील बरखेड़ा, थाना नालछा।

2. गणेश पिता प्रेम सिंह भील (20 वर्ष), निवासी ग्राम सराय, थाना नालछा।

3. कान्हा पिता महेश मीणा भील (20 वर्ष), निवासी ग्राम भील बरखेड़ा, थाना नालछा।

4. अशोक पिता नारायण भील (20 वर्ष), निवासी ग्राम भील दूधी, थाना धामनोद।

5. महेश पिता बाबू भील (30 वर्ष), निवासी ग्राम भील दूधी, थाना धामनोद।

6. अभिषेक पिता राधेश्याम भील (20 वर्ष), निवासी ग्राम भारुड़पुरा घाट, थाना धामनोद।

 

बदमाशों का तरीका

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश घाट क्षेत्रों में लोहे की रांपी गाड़कर सड़क पर बाधा उत्पन्न करते थे, ताकि वाहन रुक जाएं। इसके बाद वे पत्थर मारकर या हथियार दिखाकर वाहनों को लूटते थे।

 

पुलिस की सफलता

बदमाशों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक जवान सिंह, कमल दावने, बालकृष्ण कुमरावत, प्रधान आरक्षक महेश जाट, आशीष, मनीष, राकेश, रवींद्र और रवि जमरे की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और चोरी के माल को बरामद करने की कार्रवाई जारी है।

 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया,“काफी समय से क्षेत्र में पंप चोरी और वाहनों पर पथराव की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादे कपड़ों में टीम तैनात की गई थी। बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली। समय पर कार्रवाई से लूटपाट की बड़ी घटना टल गई।”

 


Related





Exit mobile version