गंधवानी में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट, पुलिस के सामने चुनौती


घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिंह, व्यापारी अनाज खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, उसी वक्त हुई लूट


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

गंधवानी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। शनिवार सुबह व्यापारी पिकअप वाहन से जीराबाद जा रहे थे। इसी दौरान 6 बदमाशों ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर धारदार हथियारों से हमला किया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। व्यापारी नत्थूलाल राठौड़ के अनुसार, बैग में 70 से 80 हजार रुपये थे। इस हमले में घायल व्यापारी को तुरंत बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

गंधवानी थाना प्रभारी अनिल जादव का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। व्यापारी नत्थूलाल ने बताया कि पिकअप वाहन में उनके साथ ड्राइवर भी था। गंधवानी से जीराबाद हर शनिवार अनाज खरीदने के लिए जाते हैं। इस बार भी जब वे पिकअप से जा रहे थे, अचानक दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बैग छीनकर भाग गए।

 

दिनदहाड़े लूट

गंधवानी थाना क्षेत्र में पिछले महीने भी तीन अनाज व्यापारियों से दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है।

 

मौके पर पहुंचे एसपी, दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

घटना की सूचना मिलने पर धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फरियादी से बातचीत कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

व्यापारी वर्ग के लिए एसपी की सख्त चेतावनी

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घटना के बाद एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी गंधवानी अनिल जाधव, थाना प्रभारी अमझेरा रविन्द्र कुमार बारिया, चौकी प्रभारी जीराबाद जगदीश निनामा और सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल को अज्ञात बदमाशों की पतारसी के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने व्यापारी वर्ग को निशाना बनाने वाले गिरोहों को चेतावनी दी कि वे अपराध से दूर रहें, अन्यथा उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

एसपी का कहना…

एसपी सिंह ने कहा, “अपराधियों को जल्द ही पकड़कर उन्हें कठोर सजा दी जाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जांच में जुटी हैं।”

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।



Related