धोखाधड़ी : इंटरनेट पर सर्च किया अच्छा हॉस्पिटल, मोबाइल पर आई लिंक क्लिक करने पर बैंक खाते से उड़ गए 1.91 लाख रुपये


पत्नी के इलाज के लिए रखे थे बैंक खाते में रुपये, पूरे रुपये उड़ा ले गए ऑनलाइन ठग।


DeshGaon
धार Published On :
online fraud

धार/मनावर। साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला मनावर के बाकानेर का सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बैंक खाते से 1.91 लाख रुपये की रकम फर्जी तरीके से ट्रांसफर करने के मामले में मनावर पुलिस ने धारा-420 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार फरियादी निखिलेश पिता रामअवतार जायसवाल निवासी सिख मोहल्ला बाकानेर मनावर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया कि पत्नी प्रीति जायसवाल के इलाज के लिए जस्ट डायल पर अस्पताल की जानकारी ली थी।

इसी संबंध में 4 नवंबर 2022 को 7908007592 नंबर से फरियादी निखिलेश के नंबर 9977361560 पर दिन में करीब 10.12 बजे फोन आया एमटीएच वुमन हॉस्पीटल से व उनके द्वारा एक लिंक फरियादी निखिलेश को सेंड की। फरियादी निखिलेश द्वारा मरीज की जानकारी दी।

अपॉइनमेंट के मांगे 5 रुपये –

इसके बाद उसी नंबर से फोन कर 5 रुपये अपॉइनमेंट (appointment) बुकिंग के लिए फरियादी निखिलेश को भेजने के लिए कहा गया व फरियादी निखिलेश द्वारा लिंक पर 5 रुपये सेंड किए।

उसी समय फरियादी के फोन-पे से 4 नवंबर को 49 हजार 800 व 45 हजार 800 रुपये तथा 5 नवंबर को 5 रुपये, 85 हजार 688 व 9 हजार 999 रुपये फरियादी निखिलेश के खाते से उसकी जानकारी के बीना फर्जी तरीके से रकम ट्रांसफर कर ली गई।

दूसरे दिन रात 10.30 बजे आया मैसेज –

इस धोखाधड़ी की जानकारी निखिलेश को नहीं लग पाई। इसकी वजह यह थी कि रकम ट्रांसफर होने का कोई मैसेज नहीं आ रहा था। पैसा ट्रांसफर होने के दूसरे दिन रात 10.30 बजे निखिलेश को मैसेज आया। तब तक खाते से 1 लाख 91 हजार 287 रुपये निकल चुके थे।

निखिलेश ने पुलिस को बताया पत्नी प्रीति जायसवाल की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए रुपये रखे थे जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से निकाल लिए गए। फरियादी ने बैंक से जानकारी प्राप्त कर व दस्तावेज एकत्रित कर बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।



Related