भोजशाला सर्वे का चौदहवां दिन: टीम ने 9 घंटे तक खोजा इतिहास, एएसआई के तय किए ये कुछ स्थान


तीन स्थानों पर टीम मिट्टी हटाकर तथ्यों का पता लगाने में एएसआई की टीम जुटी है। इसके अलावा नप्ती कर कुछ अन्य स्थानों को भी चिह्नित किया है।


आशीष यादव
धार Published On :

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वार सर्वे जारी है। गुरुवार को सर्वे का 14वां दिन था। आज एएसआई की टीम ने करीब 9 घंटो तक भोजशाला परिसर में सर्वे किया। एएसआई के अधीन भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे चल रहा है।

बताया जा रहा है कि भोजशाला के भीतर खुदाई का दायरा बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल तीन स्थानों पर टीम मिट्टी हटाकर तथ्यों का पता लगाने में एएसआई की टीम जुटी है। इसके अलावा नप्ती कर कुछ अन्य स्थानों को भी चिह्नित किया है।

जानकारी के मुताबिक 13-14 स्थान ऐसे है, जहां पर ट्रेंच बनाकर एएसआई खुदाई कर सकती है। यहां भोजशाला में गुरुवार को चौदहवें दिन का सर्वे पूरा हुआ। एएसआई की सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा, याचिकाकर्ता आशीष गोयल और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद के साथ संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष व याचिकाकर्ता रंजना अग्रिहोत्री भी शामिल हुई।

सर्वे में शामिल हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम सर्वे कर रही है। आज टीम के कुछ सदस्य नहीं होने से सर्वे की गति थोड़ी धीमी थी । टीम द्वारा खुदाई की जा रही है। और खुदाई में निकले अवशेषों की जांच हेतु भेज रहे हैं। भोजशाला में बारीकी से एएसआई की टीम जांच कर रही है।

वहीं कार्बन डेटिंग के लिए सैंपल भी संग्रहित किया जा रहे है । टीम वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे कर रही है और सर्वे की भी वीडियोग्राफी भी की जा रही है। और हम एएसआई के सर्वे से संतुष्ट है ।

एएसआई ने 13 स्थान चिह्नित किए :  

एएसआई की टीम ने 13 से 14 स्थान चिह्नित किए हैं। इसमें तीन स्थान पर खुदाई का कार्य जारी है। वही चिह्नित स्थानों पर भी खुदाई की संभावना है । बताया जा रहा है की गर्भगृह के पीछे खुदाई में पत्थर की तीन सीढ़िया भी मिली है और कुछ स्तंभ भी मिलने की बात कही जा रही है।

अवशेष व मूर्तियां देख सकती है टीम :

भोजशाला में शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ता है। ऐसे में सर्वे दोपहर बाद बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में एएसआई की टीम शुक्रवार को मांडू स्थित संग्रहालय में रखे भोजशाला से निकले प्राचीन अवशेष और मूर्तियां का अध्ययन करने के लिए पहुंच सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। संभावना है कि टीम मांडू जा सकती है।


Related





Exit mobile version