चुनाव में हार से बौखलाए पूर्व सरपंच ने जीते हुए सरपंच समर्थकों पर कर दिया जानलेवा हमला


– गंधवानी के ग्राम खरबयड़ी का मामला, पूर्व सरपंच सहित 19 पर केस दर्ज
– निर्विरोध चुने जा रहे पूर्व सरपंच सुभान सिंह इस बार अपने ही भांजे की बहू से चुनाव हारे


DeshGaon
धार Published On :
dhar sarpanch attack

धार। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतगणना के बाद गंधवानी में विवाद की घटनाएं जारी हैं। चुनाव हारने वाले पूर्व सरपंचों की दंबगई देखने को मिल रही है।

ऐसा ही मामला 3 जुलाई सुबह 9 बजे ग्राम खरबयड़ी में देखने को मिला है। कई चुनावों से निर्विरोध चुने जा रहे पूर्व सरपंच सुभान सिंह इस बार अपने ही भांजे की बहू से चुनाव हार गया।

इस हार की बौखलाहट में सुभान ने अपने साथियों के साथ जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। इस हमले के कारण 5 लोगों को चोट आई है।

पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है और हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी गई है।

इन पर दर्ज हुए मामला – 

पुलिस के अनुसार फरियादी धनसिंह पिता छोटिया डावर निवासी खरबयड़ी-पटेलपुरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व सरपंच सुभान पिता भुरला, भुवान पिता गुलाब, भेरू पिता गुलाब, बनसिंह पिता पदम, बिलाम पिता भुरला, राधेश्याम पिता भुरला, धरम पिता भुरला, राजाराम पिता शोभान, केरू पिता सुमा, केंदरसिंह पिता गुलाब, नवलसिंह पिता मगरसिंह, नानुराम पिता भुरला, रायसिंह पिता डुंडिया, महेश पिता बनसिंह, राकेश पिता थानसिंह, नीलेश पिता भुवान, रामदास पिता बिलाम, अंतोष पिता जोगड़ा व अर्जुन पिता बनसिंह सभी निवासी खरबयड़ी के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 294, 323 व 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।

ये हैं घायल –

इस हमले के कारण 5 लोग घायल हैं जिनमें फरियादी धनसिंह, सुंदरलाल मछार, गुमान मछार, आशीष मछार व राजेंद्र मछार को चोट आई है। इसमें धनसिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने की बात डॉक्टरों ने बताई है।

ग्रामीणों की माने तो बदमाशों ने फालिये व पत्थर से अचानक हमला कर दिया। हमले के वक्त फरियादी व अन्य लोग मंदिर के ओटले पर बैठे हुए थे। ऐसे में किसी को बचने का मौका नहीं मिल पाया।


Related





Exit mobile version