जिले की 771 दुकानों पर किया जाएगा अन्न उत्सव का आयोजन- छतरसिंह दरबार


मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत निःशुल्क राशन वितरण 7 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जाएगा।


आशीष यादव
धार Published On :
chhatar-singh-darbar

धार। मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत निःशुल्क राशन वितरण 7 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के संबंध में सासंद छतरसिंह दरबार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप कोरोना काल में हर नागरिक की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एमएफएसए के सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति माह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण मई से नवंबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

हितग्राहियों को योजना के प्रति जागरूक बनाने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष राजीव यादव भी मौजूद थे।

इस उत्सव के तहत धार जिले की 771 दुकानों पर एकसाथ अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 45 हजार थैलों का वितरण खाद्यान्न सहित किया जाना है।

मई 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पांच किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से जिले के 353417 परिवारों के 1537657 हितग्राहियों का निःशुल्क राशन का लाभ दिया जा रहा है

इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा माह अप्रैल मई तथा जून में नियमित राशन का वितरण निःशुल्क किया गया। कोरोना काल में जिले के 5281 परिवारों को स्व घोषणा के आधार पर राशन मित्र पोर्टल पर जोड़कर राशन प्रदाय किया गया।

हितग्राहियों को समय पर तथा सुविधापूर्ण स्थिति में राशन प्राप्त हो सके, इसके लिए जिले के समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सतत रूप से प्रयासरत हैं तथा सभी संबंधित विभागों द्वारा छुटे हुए पात्रता रखने वाले परिवारों की पहचान कर योजना का लाभ प्रदान करने के लिए जोड़ने की कार्यवाही सतत् रूप से की जा रही है।

शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सदैव इसी प्रकार गरीब कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत रहेगा।


Related





Exit mobile version