शादी समारोह के कार्यक्रम में नाबालिग ने किया देसी कट्टे से फायर, 10 वर्षीय बालक हुआ घायल


बच्चे का इजाल चल रहा है और पुलिस टीम गोली चलने की जांच में जुटी है। आरोपी को जल्द ही पकड़कर करवाई की जाएगी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar firing in wedding

धार। गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेहड़दा के जुनाखेड़ा पूरा में बामनिया परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक एक नाबालिग बच्चे ने देसी कट्टे से फायर कर दिया।

नाबालिग जगदीश (14 साल) पिता रेमल सिंह निवासी रेहड़दा ने बंदूक से फायर किया जिसमें श्याम (10 साल) पिता कालू घायल हो गया।

घायल श्याम को 108 एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उसे बड़वानी रेफर कर दिया गया।

शादी समारोह के कार्यक्रम में देसी कट्टा चलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने गंधवानी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गंधवानी पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच में जुट गई।

घायल को पहुंचाया अस्पताल, बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे –

बच्चे को गोली लगने के बाद बड़वानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की खबर लगते ही परिजन व उनके रिश्तेदार व आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चे का इजाल चल रहा है और पुलिस टीम गोली चलने की जांच में जुटी है। आरोपी को जल्द ही पकड़कर करवाई की जाएगी।


Related





Exit mobile version