पंचायत चुनाव की रंजिश में चली गोलियां, तीन घायल व एक को रेफर किया गया बड़वानी


पुलिस के मुताबिक, घटना में कालू पिता इंदर, जितेंद्र पिता भगवान और सुनील पिता विक्रम को बंदूक से हुए फायर के छर्रे लगे हैं। घटना में घायल कालू को बड़वानी भेजा गया है। फायर करने वाले सत्यनारायण रावत की पहचान गांव के सरपंच के रूप में हुई है।


DeshGaon
धार Published On :
firing

धार। भत्यारी गांव में मंगलवार देर शाम सरपंच ने ही गांव के युवकों पर हमला करते हुए फायर झोंत दिया। इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से वे अस्पताल पहुंचे और फिर उन्होंने घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इसकी तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, भत्यारी गांव में नुक्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए थे, जहां सरपंच सत्यनारायण रावत और कालू रावत के बीच पंचायत चुनाव को लेकर कहासुनी हो गई।

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद कालू जब अपने दोस्तों के साथ जा रहा था तभी सत्यनारायण रावत ने पिस्टल से उस पर फायर कर दिया।

गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां दो को भर्ती कर लिया गया जबकि एक को बड़वानी रेफर कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना में कालू पिता इंदर, जितेंद्र पिता भगवान और सुनील पिता विक्रम को बंदूक से हुए फायर के छर्रे लगे हैं। घटना में घायल कालू को बड़वानी भेजा गया है। फायर करने वाले सत्यनारायण रावत की पहचान गांव के सरपंच के रूप में हुई है।

बाग टीआई रोहित कछवाया ने बताया कि गांव से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Related





Exit mobile version