पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित सुपारी दुकान संचालक से लूट का प्रयास


पिस्टल दिखाकर दुकान की सिल्लक लूटने का प्रयास, हवाई फायर भी किये जाने की सूचना। एक बदमाश ने पिस्टल दिखाया, पल्सर पर दूसरे साथी के साथ भागा।


DeshGaon
धार Published On :
dhar loot

धार। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन अपराधों पर लगाम कस रही है तो कुछ कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी होने के बावजूद लूट का प्रयास करने की कोशिश ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामला धार इस स्टैंड क्षेत्र का है, जहां शनिवार रात करीब 9 बजे शहर के व्यस्ततम इलाके में सुपारी दुकान संचालक के साथ पिस्टल अड़ाकर सिल्लक लूटने का असफल प्रयास किया गया।

दुकान संचालक संजय जैन ने पहले पिस्टल को देखकर मजाक समझा था। उसके बाद जब बदमाश ने सिल्लक बैग न देने पर गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद उन्होंने बदमाश के हाथ पर बैग मार दिया।

इसके बाद बदमाश पैदल भागा और पहले से बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़े अन्य साथी के साथ घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। इधर दुकानदार और अन्य लोगों ने जब उसके पीछे दौड़ लगाई तो वह भाग निकला।

पुलिस पहुंची मौके पर –

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बदमाश दो की संख्या में थे।

इसमें से एक पल्सर वाहन लेकर कुछ दूरी यानी बस स्टैंड पर खड़ा था। दूसरा पैदल पिस्टल लेकर दुकान पर पहुंचा था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

हवाई फायर किया – 

बदमाशों के बस स्टैंड से सीधे खेड़ापति मार्ग पर जाने की सूचना है। वहीं कुछ लोग उन्हें पट्ठा चौपाटी की ओर भागने की बात कह रहे हैं। इधर यह भी बात सामने आई है कि बदमाशों ने भागने के दौरान लोगों को पीछे देखकर हवाई फायर भी किया। पुलिस सभी सूचनाओं की पुष्टि के लिए प्रयास कर रही है।


Related





Exit mobile version