किसानों को दूसरी बार मिला मौका, विभाग ने 4 दिन का और दिया समय


अभी तक 27 हजार किसान करवा चुके पंजीयन कल से मंडी तीन दिन बंद रहेगी


आशीष यादव
धार Updated On :

समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना, मसूर बेचने के लिए इन दिनों पंजीयन किसानों द्वारा करवाया जा रहा था, किंतु गत वर्ष की तुलना में पंजीयन कम होने पर सरकार ने लगातार दूसरी बार पंजीयन का समय बढा दिया है। पहले 29 फरवरी इसके बाद 6 मार्च और अब 10 मार्च तक किसान पंजीयन करवा सकते है। किसानों को राहत देते हुए विभाग के अधिकारियों ने पंजीयन की तिथि को बढा दिया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन पंजीयन करने में आ रही दिक्कतों को समझते हुए किसानों समर्थन मूल्य पर खादयान्न विक्रय का अवसर प्रदान करने के उददेश्य से अवधि बढाई गई है। अब किसान 10 मार्च तक पंजीयन करवा सकेंगे।

जिले के 89 केंद्रों सहित कियोस्कों पर पहुंचकर किसान पंजीयन करवा सकते है। क्योंकि सरकारी खरीदी में गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रुपए क्विंटल निर्धारित हैं। दरअसल इस मर्तबा किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से शुरु हुआ था, जो 6 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान अभी सभी उपजों को लेकर 27 हजार किसान पंजीयन करवा चुके हैं, इसमें गेंहू के लिए 26 हजार 836 किसान भी शामिल है। पंजीयन करवाने में बदनावर व धार सहित सरदारपुर क्षेत्र के किसानों ने रुखि अधिक दिखाई है।

इसके अलावा डही, गंधवानी व कुक्षी के किसानों के पंजीयन की संख्या बहुत अधिक कम है। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएन मिश्रा के अनुसार बदनावर में 9888, धार में 9248, सरदारपुर में 4146, पीथमपुर में 2741, मनावर में 424, धरमपुरी में 225 कुक्षी में 291, गंधवानी में 171 व डही में 70 किसानों ने पंजीयन करवाया है।

वहीं किसानों को इन दिनों मंडी में अच्छा भाव मिल रहा हैं, एक दिन पूर्व ही मंडी में अधिकतम भाव 3362 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहा। साथ ही साढे 12 हजार बोरियों की आवक मंडी में गेंहू की हुई थी। वहीं अब 8 मार्च से 10 मार्च तक मंडी में अवकाश रहेगा। क्योंकि 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 9 मार्च को शनिवार का बैंक कार्य बंद व 10 मार्च को सा‍प्ताहिक अवकाश रविवार का रहेगा, ऐसे में किसानों को तीन दिन उपज लेकर नहीं आने की जानकारी दी गई है।


Related





Exit mobile version