कार से ला रहे थे शराब, आबकारी की टीम ने उटावद-पीपलखेड़ा के बीच पकड़ी 40 हजार की शराब जब्त


धार जिले के मनावर में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी टीम ने 2 लाख 23 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की।


DeshGaon
धार Published On :
dhar ecxcise team raid

धार। आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात इंदौर से आ रही शराब की खेप को आबकारी की टीम ने बीती रात पीपलखेड़ा और उटावद के बीच एक कार को जांच के लिए रोका, जिसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। इस पर टीम ने कारवाई करते हुए कार और शराब जब्त कर ली।

आबकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी11सीसी9133 से शराब ले जा रही थी। इस कार को टीम ने पीपलखेड़ा और उटावद के बीच पकड़ा। यह कार राकेश चौधरी नामक युवक की बताई जा रही है।

आबकारी ने राकेश को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही कार व शराब जब्त की गई है। शराब की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है जबकि कार की कीमत 2 लाख रुपये तक हो सकती है।

सहायक आबकारी अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शराब को इंदौर से लाया जा रहा था। रास्ते में क्रॉसिंग देकर धार लाने की तैयारी थी। इस बीच सूचना पर टीम ने कारवाई की। शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान एडीओ राजेन्द्र जैन, आबकारी आरक्षकों देवेंद्र शर्मा, राजेन्द्र पवार, जितेन्द्र ठाकुर, आशीष माली व अंकित चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

2 लाख 23 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त –

धार जिले के मनावर में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी टीम ने 2 लाख 23 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की। साथ ही 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

आबकारी विभाग ने मनावर विकासखंड के ग्राम सिंघाना, सिरसी, बाकानेर, मनावर में सख्त कार्रवाई कर अधिकारियों के साथ क्षेत्र में दबिश देकर 4200 किलो महुआ लहान और 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 4 प्रकरण एवं 34 (2) का 1 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

आबकारी विभाग ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार और सहायक आबकारी आयुक्त जिला विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, चंदन सिंह मीणा, सुनील भट्ट आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया, शिवनारायण सिंगनाथ, एकता सोनकर, रोहित मुकाती और वृत के आबकारी आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Related